हाल ही में आए महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव 2024 के नतीजों को विपक्ष स्वीकार करने को तैयार नहीं है। अब तो विपक्ष बैलट पेपर से कराने की मांग कर रहा है। इसी क्रम में शिवसेना (यूबीटी) के सीनियर नेता संजय राउत ने कहा कि, जब तक बैलट पेपर से चुनाव नहीं कराए जाते हमें नतीजा स्वीकार नहीं है।
हम तो 10 साल से ईवीएम पर सवाल उठा रहे हैं
शिवसेना (यूबीटी) के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि, ईवीएम पर कौन सवाल उठा रहा है। हम तो 10 साल से सवाल उठा रहे हैं। जब कांग्रेस की सरकार थी तो बीजेपी ने सवाल उठाया था। आप मोदी जी के भाषण सुनिए, ईवीएम एक फ्रॉड है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, जब ईवीएम नहीं रहेगा तो भारतीय जनता पार्टी को देश में 25 सीटें भी नहीं मिलेगी। राउत ने आगे कहा कि, जिस तरह से महाराष्ट्र और हरियाणा के नतीजे आए हम उसे स्वीकार नहीं करते, बैलट पेपर पर चुनाव कीजिए और जो नतीजे आएंगे हम उसे स्वीकार करेंगे।
हमें संसद से न्याय की उम्मीद नहीं - संजय राउत
पत्रकारों के द्वारा पूछा गया कि, क्या विपक्ष संसद में ईवीएम का मुद्दा उठाएगा ? तो इसके जवाब में संजय राउत ने कहा कि, जिस सदन में नेता प्रतिपक्ष का माइक भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने पर बंद कर दिया जाता है तो हमें क्या न्याय मिलेगा ? जब सुप्रीम कोर्ट हमें न्याय नहीं दे रहा है तो संसद क्या न्याय देगा ? आपको बता दे कि, महाराष्ट्र में महा विकास अघाड़ी सत्ता में वापसी का दावा कर रही थी, लेकिन दावे के उलट न केवल इसका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा है बल्कि इसके कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं।
Comments (0)