उदयपुर: बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) महंत धीरेंद्र शास्त्री अपने बयानों को लेकर हमेशा चर्चा में बने रहते है। एक बार फिर वे अपने बयान को लेकर विवादों में घिर चुके है। आपको बता दें कि धीरेंद्र शास्त्री का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक धर्म सभा में वे भड़काऊ भाषण दे रहें है। इसके वायरल होते ही उन पर उदयपुर के हाथीपोल थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
धर्म सभा में दिया ये बड़ा बयान
उदयपुर के गांधी ग्राउंड में चल रही धर्म सभा में धीरेंद्र शास्त्री बोल रहे थे। इसके बाद उन्होंने अपने भाषण के माध्यम से हिंदू राष्ट्र बनाने का लोगों से आवाहन कर डाला। उन्होंने वहां उपस्थित लोगों से पूछा कि क्या वे लोग चाहते हैं कि कुंभलगढ़ के किले से हरे झंडे हटा कर भगवा झंडा लहराए?
दर्ज हुई FIR
पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री (Bageshwar Dham) द्वारा दिए गए इस बयान को भड़काऊ मानते हुए उनके खिलाफ थाने में एफआईआर दर्ज की है। एडिशनल एसपी चंद्र सिंह ठाकुर ने बताया कि उनके द्वारा दिया गया बयान धार्मिक समुदायों के बीच वैमनस्यता बढ़ाने वाला बयान है। और इतना ही नहीं उनके इस बयान के बाद पांच युवकों ने कुंभलगढ़ के किले पर अराजकता फैलाने की कोशिश भी की। युवकों के खिलाफ भी मामला दर्ज कर लिया गया है।
देवकीनंदन ठाकुर पर भी दर्ज हुआ मुकदमा
धीरेंद्र शास्त्री ही नहीं इस वक्त अपने बयान को लेकर कथा वाचक देवकीनंदन ठाकुर भी चर्चाओं में है। देवकीनंदन ठाकुर ने भी धर्म सभा में लोगों से हिंदू राष्ट्र बनाने की बात की। मंच से उन्होंने लोगों से पूछा कौन कौन हिंदू राष्ट्र चाहता है? इसके बाद दिल्ली और जयपुर तक आवाज पहुंचाने के इरादे से देवकीनंदन ठाकुर ने कहा कि “जो हिंदू राष्ट्र बनाएगा वही गद्दी पर लौटकर आएगा”। जानकारी के मुताबिक देवकीनंदन ठाकुर के बयान के बाद उन पर भी मुकदमा दर्ज हो गया है।
Read More- Karnataka सरकार का बड़ा फैसला, अल्पसंख्यकों के लिए 4 प्रतिशत आरक्षण किया खत्म
Comments (0)