देश में वक्फ संशोधन बिल को लेकर सियासत लगातार जारी है। इसी बीच भारतीय जनता पार्टी नेत्री नाजिया इलाही खान ने वक्फ बोर्ड पर कहा कि, इसमें संशोधन की नहीं बल्कि समाप्त करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि, कुरान पाक में कही भी वक्फ बोर्ड का जिक्र नहीं है। देश संविधान से चलेगा, जो संविधान को नहीं मानेंगे, वे पाकिस्तान चले जाए।
कुरान में कही भी वक्फ बोर्ड का जिक्र नहीं है
बीजेपी प्रवक्ता नाजिया इलाही खान ने वक्फ बोर्ड पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, इसे संशोधन की नहीं बल्कि खत्म करने की जरूरत है। कुरान पाक में कही भी वक्फ बोर्ड का जिक्र नहीं है। इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा कि, वक्फ बोर्ड न ही अल कुरान में लिखा हुआ है और न ही संविधान में लिखा हुआ है। यह बात मैं पिछले चार साल से बोल रही हूं। सुप्रीम कोर्ट के अंदर मैंने परिसर में भी यह बात बोली थी।
वक्फ बोर्ड शरिया का एक हिस्सा है
भाजपा नेत्री नाजिया इलाही खान अपने बयान में आगे कहा कि, अगर मुसलमान बोलते है कि, वक्फ बोर्ड शरिया का एक हिस्सा है, तो मुझे अल कुरान के अंदर से दिखा दो। उन्होंने कहा कि और हम शरिया को क्यों मानेंगे। हम क्या जिन्ना को मानते है, मुसलमान क्या जिन्ना को मानता है, अगर जिन्ना को मानता है तो टिकट टू पाकिस्तान, यहां रहना है तो संविधान मानना है। बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा कि, वक्फ बोर्ड एक कंपलीट लैंड माफिया है। इसके अलावा कुछ नहीं है। लाखों लोग जो मेरे परिचय में है, उन मुसलमानों ने वक्फ बोर्ड के खिलाफ केस कर के रखा हुआ है।
Comments (0)