New Delhi: भारतीय रेलवे की ग्यारहवीं वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) को 1 अप्रैल शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरी झंडी दिखाई थी। ये ट्रेन भोपाल में रानी कमलापति स्टेशन और राष्ट्रीय राजधानी में हजरत निजामुद्दीन से संचालित होगी।
एमपी की पहली वंदे भारत
यह मध्य प्रदेश की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस होगी और नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के बाद चलने वाली दूसरी सबसे तेज वंदे भारत एक्सप्रेस होगी।
ये रहेगा ट्रेन का रूट
भोपाल से दिल्ली तक जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस का पूरा रूट 708 किलोमीटर का है। इस दौरान वंदे भारत का स्टॉपेज भोपाल, ग्वालियर और झांसी के साथ आगरा कैंट स्टेशन पर होगा। भोपाल से दिल्ली जाते समय 11 बजकर 45 मिनट पर यह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर पहुंचेगी, वहीं दिल्ली से भोपाल आने के दौरान यह ट्रेन आगरा कैंट स्टेशन पर शाम को 4 बजकर 45 मिनट पर पहुंचेगी।

शताब्दी एक्सप्रेस से भी कम समय लेगी
ट्रेन 7.30 घंटे में 700 किमी की दूरी तय करेगी जो दिल्ली-भोपाल शताब्दी एक्सप्रेस द्वारा लिए गए समय से कम है। ट्रेन सप्ताह में छह दिन चलेगी और शनिवार को नहीं चलेगी।

इतना है किराया
हजरत निजामुद्दीन से रानी कमलापति स्टेशन के बीच (Vande Bharat Express) वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या- 20172) का किराया 1,665 रुपए होगा जिसमें खानपान शुल्क के रूप में 308 रुपए शामिल हैं जो वैकल्पिक है और दोनों स्टेशनों के बीच कार्यकारी श्रेणी (Executive Class) में 3120 रुपए और खानपान शुल्क 369 रुपए शामिल हैं।
इस बीच, ट्रेन नंबर- 20171 वंदे भारत एक्सप्रेस का किराया चेयर कार में 1735 रुपए होगा और इसमें खानपान शुल्क के रूप में 379 रुपए और कार्यकारी क्लास (Executive Class) में 3185 रुपए होंगे, जिसमें खानपान शुल्क के रूप में 434 रुपए भी हैं।
ये होंगे स्टॉपेज
भारतीय रेलवे इस ट्रेन का संचालन दिल्ली रेलवे स्टेशन के बजाय भोपाल के रानी कमलापति स्टेशन से हजरत निजामुद्दीन स्टेशन तक करेगी। यह आगरा के अलावा वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी और ग्वालियर स्टेशनों पर भी रुकेगी।
स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया ट्रेन सेट
वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) का स्वदेशी रूप से डिजाइन किया गया ट्रेन सेट अत्याधुनिक यात्री सुविधाओं से लैस है। यह रेल उपयोगकर्ताओं के लिए एक तेज, अधिक आरामदायक और अधिक सुविधाजनक यात्रा अनुभव प्रदान करेगी, पर्यटन को बढ़ावा देगी और क्षेत्र में आर्थिक विकास को बढ़ावा देगी।
Read More- Amit Shah बिहार दौरे पर, आज जनसभा को करेंगे संबोधित
Comments (0)