चंपावत जिले के लोहाघाट में एकमात्र आधार केंद्र पोस्ट ऑफिस में वर्तमान में संचालित हो रहा है अन्य आधार केंद्रों में कार्य न होने से पूरे क्षेत्र की भीड़ पोस्ट ऑफिस में संचालित आधार केंद्र में उमड़ रही है। जिस कारण दूर-दूर क्षेत्र से अपने आधार कार्ड बनवाने या सही करने के लिए आने वाली जनता काफी परेशान है। लोग आधार कार्ड बनाने तथा गलतियां सुधारने के लिए कई दिनों से पोस्ट ऑफिस आधार केंद्र के चक्कर लगा रहे हैं। एकमात्र आधार केंद्र में अत्यधिक भीड़ होने से सीमित लोगों का ही आधार कार्ड बन पा रहे हैं या गलतियां सुधारी जा रही है।
जिलाधिकारी चंपावत से मांग
लोहाघाट के पोस्ट ऑफिस स्थित आधार केंद्र में सुबह से ही भारी भीड़ उमड़ पड़ी दूर-दूर क्षेत्र से लोग व स्कूली छात्र-छात्राएं अपने आधार कार्ड बनाने व गलतियां सुधारने के लिए लोहाघाट पोस्ट ऑफिस पहुंचे हुए थे। भारी भीड़ होने से पोस्ट ऑफिस में हंगामा हो गया जिसको देखते हुए पोस्ट ऑफिस प्रबंधन के द्वारा भीड़ नियंत्रित करने के लिए पुलिस को बुलाना पड़ा पुलिस के द्वारा किसी तरह लोगों को समझा बूझाकर शांत किया गया। 75 किलोमीटर दूर रीठा साहिब से आई छात्राओ ने बताया वह पिछले तीन दिनों से अपने आधार कार्ड को ठीक करने के लिए लोहाघाट पोस्ट ऑफिस आ रही है पर उनका नंबर नहीं आ पाया जिस कारण उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा अन्य लोगों ने भी कहा लोहाघाट में अन्य आधार केंद्र बंद होने से सारी भीड़ लोहाघाट पोस्ट ऑफिस में उमड़ रही है जिस कारण लोगों के कई दिनों तक नंबर नहीं आ पा रहे हैं। उन्होंने जिलाधिकारी चंपावत से लोहाघाट में आधार केंद्रों की संख्या बढ़ाने तथा बंद पड़े आधार केंद्रों को संचालित करने की मांग की है ताकि लोगों के समय से आधार कार्ड बने या उनमें हुई त्रुटि सही हो।
जिलाधिकारी ने लिया संज्ञान
एकमात्र आधार कार्ड केंद्र संचालित होने से लोगों में भारी आक्रोश है। पोस्टमास्टर दीपक तड़ागी ने बताया वर्तमान में सिर्फ डाकघर लोहाघाट का आधार केंद्र संचालित है जिस कारण रोज जहां भारी भीड़ उमड़ रही है जिस कारण अव्यवस्था बनी हुई है। उन्होंने कहा नगर के बंद पड़े अन्य आधार केंद्रों को भी जल्द संचालित किया जाए ताकि हंगामे की स्थिति न बनी रहे उन्होंने कहा एक मात्र महिला ऑपरेटर होने के कारण आपरेटर को भी काफी दिक्कतों तथा भीड़ के गुस्से का सामना करना पड़ रहा है आए दिन यहां हंगामा होते रहता है। फिलहाल मामले को लेकर लोगों में गहरी नाराजगी है लोगों ने शासन प्रशासन से नगर में आधार केंद्रों की संख्या बढ़ाने तथा बंद पड़े आधार केंद्रों को संचालित करने की मांग की है। मामले का जिलाधिकारी चंपावत मनीष कुमार ने संज्ञान लेते हुए कहा जल्द अन्य आधार केंद्रों को शुरू किया जाएगा इसके लिए संबंधित विभाग को वह निर्देशित कर रहे हैं।
Comments (0)