मध्यप्रदेश में निकाय चुनावों का बिगुल बज चुका है। चुनाव में जीत हासिल करने के लिए कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही जमीन पर उतर चुकी। तो वही कांग्रेस ने आज भोपाल निकाय चुनावों के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है।
विभा पटेल के संकल्प पत्र का विमोचन किया
कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र नाम दिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने भोपाल महापौर प्रत्याशी विभा पटेल के संकल्प पत्र का विमोचन किया। कमलनाथ के निवास पर हुए संकल्प पत्र के विमोचन में कमलनाथ के साथ , महापौर प्रत्याशी विभा पटेल,सुरेश पचौरी, पीसी शर्मा, आरिफ़ मसूद ओर भोपाल कांग्रेस के ज़िला अध्यक्ष कैलाश मिश्रा भी मौजूद रहे।
फ़्री वाय फाय जैसी तमाम सुविधाएं शामिल की हैं
कांग्रेस का ये घोषणा पत्र दो हिस्सों में बंटा हुआ है। जिसमें पहला हिस्सा निचली बस्तियों के लिए है वहीं दूसरा हिस्सा शहरी और कॉलोनियों के लिए है बनाया गया है। घोषणा पत्र में मेयर रोज़गार योजना, मेयर हेल्पलाइन, अवैध कॉलोनियों को वैध करना फ़्री वाय फाय जैसी तमाम सुविधाएं शामिल की हैं।
विभा पटेल एक समाज सेविका है
संकल्प पत्र विमोचन के मौके पर कमलनाथ ने कहा कि, इस मौके पर कमलनाथ ने कहा कि विभा पटेल एक समाज सेविका है। भोपाल की एक-एक बस्ती मोहल्ले का उन्हें अनुभव है। मुझे विश्वास है कि, भोपाल के विकास के लिए एक नया इतिहास शुरू होगा ,जब विभा पटेल मेयर चुनी जाएंगी।
ये भी पढ़े- कोरोना के कहर से छत्तीसगढ़ प्रशासन अलर्ट, हवाई अड्डे और प्रदेश के बॉर्डर पर यात्रियों का होगा
बीजेपी पुलिस पैसा और प्रशासन का उपयोग कर रही
16 महीने बाद कांग्रेस की सरकार आ रही हैं। विभा पटेल और मैं मिलकर भोपाल के विकास का नया इतिहास बनाएंगे। बीजेपी पुलिस पैसा और प्रशासन का उपयोग कर रही है। इनके पास जन समर्थन नहीं है। पंचायत चुनाव के परिणाम में स्पष्ट है कि जनसमर्थन उनके साथ नहीं है। मध्य प्रदेश की जनता पर मुझे विश्वास है मध्यप्रदेश में हर वर्ग परेशान है। जनता सच्चाई का साथ देगी।
ये भी पढ़े- एमपी में लौट रहा कोरोना, जून में हुई 5 मौतें
Comments (0)