मध्य प्रदेश में धार जिले में स्थित ऐतिहासिक भोजशाला वर्सेज कमाल मौला मस्जिद में हाईकोर्ट के आदेश के बाद से जारी भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण टीम के सर्वे का सोमवार को 95वां दिन गुजरा। एएसआई टीम द्वारा सर्वे कार्य उत्तरी भाग में किया गया। इसमें 4 पुरावशेष मिले हैं। इनमें सबसे अहम ये कि खुदाई के दौरान जमीन से भगवान नारायण की मूर्ति और भोजशाला की दीवारों और स्तंभों के तीन अवशेष हैं। अब सर्वे पूरा होने में सिर्फ तीन दिन का समय बाकी है। 27 जून को सर्वे का अंतिम दिन है।
इसके बाद सर्वेक्षण टीम को 1 जुलाई तक पूरे दस्तावेज तैयार करने हैं और 2 जुलाई को इसकी एक संयुक्त रिपोर्ट मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की इंदौर खंडपीठ में पेश करनी है। सोमवार को सुबह 8 से शाम 5 बजे तक उत्तरी दिशा में सर्वे कार्य किया गया। जबकि, आज मंगलवार होने के चलते भोजशाला मंदिर में हिंदू पक्ष द्वारा हनुमान चालीसा का पाठ किया जा रहा है।
भोजशाला परिसर में जारी एएसआई सर्वे के 95वें दिन उत्तरी भाग में की गई खुदाई के दौरान 4 पुरावशेष मिले हैं। हिंदू पक्ष के दावे के अनुसार, खुदाई के दौरान भगवान नारायण की मूर्ति और भोजशाला की दीवारों और स्तंभों के 3 अवशेष निकले हैं।
Comments (0)