नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में उपस्थित बुद्धिजीवी वर्ग को महत्वपूर्ण सुझाव देने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि आप सबके इन महत्वपूर्ण सुझावों के आधार पर ही भाजपा का सागर के लिए जारी होने वाला संकल्प पत्र बनाया जाएगा। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा लक्ष्य सागर को भी विकास और स्वच्छता की ऊंचाईयों पर ले जाना है। सागर के हफसिली जैसी जगहों पर कचरे के पहाड़ कचरा निष्पादन प्लांट लगाने से खत्म हो गये। सीवर ट्रीटमेंट प्लांट का भी काम चल रहा है। अंडर ग्राउंड सीवर लाइन के बिना शहर की कल्पना भी व्यर्थ है यह कार्य सागर में लगभग हो गया है।
चरणबद्ध कार्यक्रमों को विस्तार से बुद्धिजीवी वर्ग के समक्ष रखा
मंत्री भूपेंद्र सिंह ने सागर के स्मार्ट सिटी मिशन की स्थापना से लेकर से अभी तक के विकास कार्यों का क्रम से ब्यौरा देकर सागर की विकास यात्रा के आगे तक के चरणबद्ध कार्यक्रमों को विस्तार से बुद्धिजीवी वर्ग के समक्ष रखा। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि यहां नगर निगम के पास विशेषज्ञ अधिकारियों, इंजीनियरों की टेक्निकल टीमों का अभाव था। हमने मध्यप्रदेश के श्रेष्ठ अधिकारी, इंजीनियर्स लाकर गुणवत्ता स्तरीय काम शुरू कराए हैं। यदि कहीं निर्माण कार्यों में गड़बड़ियां दिख रही हैं तो उन्हें ठीक कराएंगे।
सागर जेल का रिडेंसिफिकेशन का प्लान तैयार किया है
एक सुझाव आया था कि सागर जेल शहर के मध्य में आ गया है। इसलिए जेल को शहर से बाहर शिफ्ट करेंगे। यह काम हाउसिंग बोर्ड के अंतर्गत आता है इसलिए विभाग का मंत्री होने के नाते हमने सागर जेल का रिडेंसिफिकेशन का प्लान तैयार किया है। जो आवासीय व कमर्शियल भी होगा और इससे जो पैसा आएगा उससे नई जेल का निर्माण होगा और लगभग 1 हजार करोड़ रूपए इससे विभाग को बचेगा जो नगर निगम को देने का काम करेंगे।
ये भी पढ़े- सैकड़ों युवाओं ने मंत्री भूपेंद्र सिंह के समक्ष भाजपा की सदस्यता ली
डेयरी विस्थापन का काम शुरू हो जाएगा
मंत्री श्री सिंह ने बताया कि श्री शिवराज सिंह जी ने मुख्यमंत्री बनने के बाद मध्यप्रदेश में 46 साल के बाद सबसे पहला मेडिकल कालेज सागर में स्वीकृत किया था जिसकी लागत पांच सौ करोड़ थी। कांग्रेस के लोगों को तो यह भी पता नहीं है कि विटनरी डिपार्टमेंट के रतौना डेयरी फार्म की सात सौ एकड़ जगह एक वर्ष पूर्व नगर निगम को ट्रांसफर कर दी गई है जिस पर डेयरी विस्थापन किया जाना है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि डेयरी विस्थापन के टेंडर भी हो गए और आने वाले तीन-चार महीनें के अंदर डेयरी विस्थापन का काम शुरू हो जाएगा।
Comments (0)