मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के गढ़ कहे जाने वाले छिंदवाड़ा के अमरवाड़ा में उप चुनाव होने हैं। जिसके लिए सत्ताधारी पार्टी बीजेपी ने कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए पूर्व विधायक कमलेश शाह को टिकट दिया है।
वहीं अब भारतीय जनता पार्टी और देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के बीच समीकरण बिगाड़ने गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने भी अपना प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिया है। आपको बता दें कि, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने देव रावन भलावी को टिकट दिया है।
गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने आज प्रेस वार्ता कर अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव के लिए देवरावन भलावी को पार्टी की ओर से प्रत्याशी घोषित किया है। पार्टी के पदाधिकारी का कहना है कि पार्टी पूरी ताकत से विधानसभा चुनाव लड़ेगी। बता दें कि देवरावन भलावी इसके पहले भी दो बार विधानसभा और एक बार लोकसभा का चुनाव लड़ चुके हैं।
Comments (0)