CG News : केंद्रीय मंत्री द्वारा धर्मांतरण पर कानून बनाए सीएम का बयान मध्यप्रदेश के समय से धर्मांतरण पर कानून बना हुआ है..जो भी धर्मांतरण हो रहे है उसपर तत्काल कार्यवाह भी हो रही है...15 साल में अब तक जितने चर्च बने वो ना तो पहले बने है ना उसके बाद जब मैं यह बात कहता हू। तो भाजपा की तरफ से कोई बयान नहीं आता इसका साफ मतलब यही है की जितना धर्मांतरण 15 सालो में हुआ है उतना आज तक नहीं हुआ।
हर किसी की चुनौती स्वीकार है : भूपेश बघेल
फसलों पर समर्थन मूल्य में वृद्धि पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह द्वारा दिए गए चैलेंज को स्वीकार करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि वे विषय पर किसी भी मंच में बात करने को तैयार हैं, हर किसी की चुनौती स्वीकार है एमएसपी से लेकर डीजल-पेट्रोल के दाम सब में बहस कर सकते हैं. हमारे यहां से कोई भी चुनौती स्वीकार कर लेंगे महंगाई के बीच 143 रुपए धान में वृद्धि किसानों के साथ धोखा है उन्होंने विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कहा कि पिछले बार प्लानिंग थी कि ब्लॉक अध्यक्ष को दावेदार अपना आवेदन दें चुनाव तो वहीं से लड़ना है रायपुर में भीड़ काफी बढ़ जाती है इस समय क्या व्यवस्था होगी यह आगे तय होगा? वहीं दुर्ग में आयोजित संभागीय सम्मेलन को लेकर कहा कि संगठन का काम निरंतर चलता रहता है चुनाव सामने है इसी महीने चुनाव समिति की बैठक आयोजित की गई है मंत्रियों के साथ, विधायकों के साथ बैठक हुई है। प्रभारी का काम ही है रिपोर्ट लेना
एमएसपी पर सवामिनाथन कमेटी को प्रधानमंत्री द्वारा लागू नही कराए : सीएम का बायन
सवाल तो यही है हरियाणा के किसान अभी भी आंदोलन कर रहे है...5 साल में डीजल पेट्रोल कृषि यंत्र रासायनिक खाद के रेट बढ़ गए
लेकिन 5 साल पहले एमएसपी जितना बढ़ा था उतना भी नही बढ़ाया गया यह सपष्ट करता है की यह सरकार किसान विरोधी है।
Read More: विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू: केंद्रीय चुनाव आयोग की टीम आज आएगी छत्तीसगढ़, इन विषयों पर होगी चर्चा
Comments (0)