हरदा में सुबह तेज बारिश हुई तो भोपाल, इंदौर, शहडोल और नर्मदापुरम में बूंदों ने अठखेलियां कीं। ठंडी हवा से कई शहरों में दिन और रात के तापमान में खासी कमी आई है। प्रदेश के पांच शहर भोपाल, रायसेन, ग्वालियर, गुना और सागर में दिन इतना सर्द रहा कि हिमाचल प्रदेश की धर्मशाला और उत्तराखंड के हिल स्टेशन देहरादून भी पीछे छूट गए। प्रदेश में सबसे सर्द रात भिंड की रहीं। यहां न्यूनतम तापमान 6 डिग्री रहा। हिमाचल के धर्मशाला में जहां अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहा, वहीं देहरादून में 22.6 डिग्री दर्ज किया गया। इसकी तुलना में भोपाल में अधिकतम तापमान 17.5 डिग्री, रायसेन में 17.8, सागर में 17.4 ग्वालियर में 19.8 और गुना में 18.8 डिग्री दर्ज किया गया।
ठंडी हवा से कई शहरों में दिन और रात के तापमान में खासी कमी आई
Comments (0)