CG News : गरियाबंद प्रोजेरिया पीड़ित एक दिन का कलेक्टर शैलेंद्र, दुनिया से हो गए अलविदा ,बचपन में ही बूढ़े जैसे शारीरिक हालत बना देने वाली लाइलाज प्रोजेरिया बीमारी से ग्रसित था शैलेंद्र ध्रुव,मेडकी डबरी में रहने वाले शैलेंद्र की अचानक तबीयत रात 9 बजे बिगड़ी और उसे सीने में दर्द होने लगा,शैलेंद्र के परिजन उसे रसेला के एक निजी अस्पताल में ले गए जहां शैलेंद्र की तबियत और बिगड़ती चली गई वही देर रात 10:30 को उसकी मृत्यु हो गई
एक दिन का कलेक्टर: शैलेंद्र, दुनिया को कहा अलविदा
Comments (0)