मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद अब एमपी कांग्रेस लोकसभा चुनाव के लिए कमर कसने की तैयारी कर रही है। एमपी कांग्रेस प्रभारी,पीसीसी चीफ, नेता प्रतिपक्ष और उप नेता प्रतिपक्ष प्रदेश का दौरा करेंगे। भंवर जितेन्द्र सिंह, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी और नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार, उपनेता प्रतिपक्ष हेमंत कटारे 9 जनवरी से 12 जनवरी तक प्रदेश में अलग-अलग दौरे पर रहेंगे।
4 दिवसीय संयुक्त दौरा करेंगे
कांग्रेस के दिग्गज नेता दतिया, भिण्ड, मुरैना, श्योपुर, शिवपुरी, गुना और अशोकनगर जिले का 4 दिवसीय संयुक्त दौरा करेंगे। जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ संगठनात्मक बैठकें लेंगे। लोकसभा चुनाव की तैयारियों और रणनीति पर स्थानीय स्तर पर वरिष्ठ कांग्रेस पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे।
मां पीताम्बरा के दर्शन करेंगे
9 जनवरी कांग्रस नेता सुबह 11 बजे दतिया में पीताम्बरा पीठ में मां पीताम्बरा के दर्शन पूजा-अर्चन करेंगे। 11.30 बजे कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे और दोपहर 12.30 बजे दतिया से भाण्डेर जायेंगे। दोपहर 1.30 बजे कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। दोपहर 3.30 बजे लहार और शाम 6 बजे भिण्ड पहुंचकर वहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 8 बजे भिण्ड में लोकसभा क्षेत्र के वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे।
मुंगावली पहुंचकर कर करेंगे बैठक
10 जनवरी को सुबह 11 बजे अटेर में दोपहर 1.30 बजे मेहगांव में, 3.30 बजे अम्बाह में और शाम 5.30 बजे मुरैना में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 11 जनवरी को मुरैना से सुबह 11 बजे जौरा पहुंचेंगे जहां कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करने के बाद, दोपहर 01 बजे सबलगढ़, 3 बजे विजयपुर। शाम 5.30 बजे पोहरी और 7.30 बजे शिवपुरी पहुंचकर वहां कार्यकर्ताओं की बैठक लेंगे। 12 जनवरी को सुबह 10 बजे शिवपुरी से कोलारस जाएंगे, जहां वे सुबह 10.30 बजे कोलारस में बैठक लेंगे। नेतागण उसी दिन दोपहर 1 बजे गुना, 3.30 बजे अशोकनगर, शाम 5.30 बजे मुंगावली पहुंचकर वहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैठकें लेंगे
Comments (0)