मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने रविवार को महाकालेश्वर मंदिर के नवविस्तारित क्षेत्र महाकाल महालोक में बना भारत का पहला स्वस्थ एवं स्वच्छ स्ट्रीट फूड हब ‘प्रसादम’ देशवासियों को समर्पित कर दिया। इस दौरान उन्होंने प्रसादम और अवंतिका हाट बाजार का जायजा भी लिया और व्यंटजनों का लुफ्त उठाया।
ये है प्रसादम की खासियत
प्रसादम नीलकंठ वन के समीप उज्जैन स्मार्ट सिटी ने भारतीय खाद्य संरक्षा एवं मानक प्राधिकरण से मिली पौने दो करोड़ रुपये की अनुदान राशि से बनाया है। यहां श्रद्धालुओं के वाहन पार्क करने सहित डिजिटल पेमेंट, सुरक्षित शुद्ध पेयजल, छायादार बैठक स्थल, उपयोगी स्टेज, प्लांटेशन, डस्टबिन सुविधा भी है। प्रसादम की दुकानों में भोजन बनाने के लिए पानी भी आरओ का इस्तेमाल किया जाएगा।
संदेह होने पर खाद्य पदार्थ की जांच के लिए स्टाल भी लगाया है। "ईट राइट फूड" के सभी मापदंडों का यहां विशेष ध्यान रखा जा रहा है और आगे भी रखे जाने का दावा है। यह ऐसा फूड स्ट्रीट हब है जो लोगों को पौष्टिक, हितकारी और साफ भोजन प्राप्त करने का विकल्प प्रदान करता है। यहां स्वच्छता के उच्च मानकों का पालन करते हुए भोजन बनाया और परोसा जाएगा ताकि उपभोक्ता की सुरक्षा और हितों को सुनिश्चित किया जा सके।
उज्जैन से तय हुआ था नरेन्द्र मोदी बनेंगे देश के प्रधानमंत्री
आगे सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा कि 2014 में जब गोवा में नरेन्द्र मोदी का नाम घोषित हुआ तो उसकी विचार बैठक उज्जैन में हुई और यहां तय हुआ कि भविष्य का प्रधानमंत्री कौन होगा। डॉ.मोहन यादव ने इस दौरान कोरोना काल में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा लिए गए निर्णयों की भी तारीफ की।
मकर संक्रांति महिला सशक्तीकरण के रूप में मनाएगी मप्र सरकार - सीएम मोहन यादव
सीएम डॉ.मोहन यादव ने कहा इस बार की मकर संक्रांति महिला सशक्तीकरण के रूप में मनाई जाएगी। प्रधानमंत्री ने कहा है कि हमारी दृष्टि में केवल चार ही जातियां हैं। महिला, किसान, युवा, गरीब। हमारी सरकार इन चारों वर्गों के लिए बराबरी से काम कर रही है। कोविड के समय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने लॉकडाउन की घोषणा की तब मैं भी डर गया था। बाबा महाकाल की कृपा से वैज्ञानिकों को प्रोत्साहन मिला और मोदी के नेतृत्व में हम इस महामारी पर नियंत्रण पा सके। दुनिया के सामने मानवता का सिद्धांत पेश करते हुए वैक्सीन उपलब्ध करवाई। अब हमारी कोशिश होगी कि हर जिले में एक मेडिकल कॉलेज बने। सीएम ने कहा कि उज्जैन में जवाबदारी दोहरी हो जाती है। यहां से विधायक भी हूं और प्रदेश की जवाबदारी भी मिली है।
विकसित भारत के लिए नागरिकों का स्वस्थ रहना आवश्यक
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मांडविया ने कहा कि विकसित भारत का संकल्प पूरा करने के लिए देश के नागरिकों का स्वस्थ रहना आवश्यक है। देश में पहली बार किसी प्रधानमंत्री ने विकास को स्वास्थ्य के साथ जोड़ा है। स्वस्थ होने का मतलब केवल उपचार के लिए अस्पताल बना देना नहीं बल्कि उन्हें स्वस्थ और स्वच्छ भोजन उपलब्ध कराना है।
Comments (0)