मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ सोमवार 8 जनवरी को विधायक पद की शपथ लेंगे। कमलनाथ के साथ दो अन्य निर्वाचित विधायक भी शपथ लेंगे। बता दें पूर्व सीएम कमलनाथ एक महीने बाद भोपाल के दौरे पर आ रहे हैं।
चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आए थे
बता दें विधानसभा चुनाव के परिणाम 3 दिसंबर को आए थे जबकि सरकार के गठन के बाद विधानसभा सत्र में 18 और 19 दिसंबर को निर्वाचित विधायकों ने विधायक पद की शपथ ली थी। उस दौरान पूर्व सीएम कमलनाथ ने विधानसभा अध्यक्ष से बाद में शपथ लेने का अनुरोध किया था। इसी तरह दो विधायक सोहन वाल्मीक पारिवारिक कारणों से विधायक शपथ ग्रहण समारोह में नहीं पहुंच सके थे। उधर कसरावर विधायक सचिन यादव भी विधायक पद की शपथ ले नहीं ले सके थे।
5-6 दिसंबर को भोपाल आए थे
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ 1 महीने बाद राजधानी भोपाल के दौरे पर आ रहे हैं। तीन दिसंबर को आए विधानसभा चुनाव परिणाम के बाद आखिरी बार पूर्व सीएम 5-6 दिसंबर को भोपाल आए थे। पूर्व सीएम कमलनाथ अपने सांसद बेटे नकुलनाथ के साथ सीएम हाऊस पहुंचकर पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान से मुलाकात की थी, तब से लेकर पूर्व सीएम कमलनाथ भोपाल नहीं आए थे।
Comments (0)