मध्य प्रदेश में ठंड के दिनों में बारिश का सीजन बना हुआ है। कई जिलों में बेमौसम बरसात हो रही है। वहीं,कई जिलों में बादलों ने डेरा डाला हुआ है। मौसम वैज्ञानिकों ने रीवा शहडोल जबलपुर, भोपाल संभाग के जिलों के अलावा दमोह, निवाड़ी, गुना अशोकनगर, शिवपुरी, नर्मदा पुरम, बैतूल, पन्ना, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी जिलों में कहीं-कहीं गरज चमक के साथ बारिश होने का अनुमान जताया है। प्रदेश में सबसे कम न्यूनतम तापमान ग्वालियर में 7.5 दतिया में 10.2 सागर में 11.7 शिवपुरी में 12.01 और राजगढ़ में 12.5 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।
मध्य प्रदेश में सर्दियों के दिनों में बादल बरस रहे हैं। इसके चलते राज्य में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
Comments (0)