मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और छिंदवाड़ा से विधायक कमलनाथ ने सोमवार को विधायक पद की शपथ ली। उन्हें विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने शपथ दिलाई।
वहीं शपथ ग्रहण के बाद कमलनाथ ने मीडिया से चर्चा की। उन्होंरने कहा कि ‘मैंने आज शपथ ली है, मेरे लिए यह बहुत खुशी की बात है कि मुझे प्रदेश की सेवा करने का एक और मौका मिला है।’
विदेश प्रवास पर थे कमलनाथ
बता दे कि कमलनाथ विदेश प्रवास पर थे, जिसके चलते वे विधानसभा के तीन दिवसीय सत्र में उपस्थित नहीं हो पाए थे। इसकी सूचना उन्होंने विधानसभा अध्यक्ष को दी थी। वहीं कमलनाथ के अतिरिक्त परासिया से कांग्रेस विधायक सोहन वाल्मीक और कसरावद से विधायक सचिन यादव भी व्यक्तिगत कारणों से शपथ के लिए आयोजित सत्र में भाग नहीं ले पाए थे। इन विधायकों को भी सोमवार को शपथ दिलाई गई।Read More: एमपी बोर्ड के प्रवेश पत्र पर लगेंगे क्यूआर कोड, स्कैन करते ही सामने आ जाएगी स्टूडेंट की पूरी कुंडली
Comments (0)