मप्र नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के परिणामों पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने मतदाताओं का आभार व्यक्त किया। कमलनाथ ने कहा कि, 1999 में मध्य प्रदेश में नगर निगम की 2 सीट, 2004 में 2 सीट, 2009 में 3 सीट और 2015 में कांग्रेस को एक भी सीट नहीं थी। लेकिन अब हमने 11 में से 3 सीटें जीते है।
आम आदमी पार्टी ने एक सीट जीतीं है
वहीं प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आगे कहा कि, आम आदमी पार्टी ने एक सीट जीतीं है। किस बात का जश्न बीजेपी मना रही है। आगे उन्होंने कहा कि, बीजेपी से हमने 3 सीटें छीनी है। वहीं बुराहनपुर में हम 300 मतों से हारे है।
जनता ने जिला पंचायत चुनाव ने हमारा साथ दिया
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने आगे कहा कि, बीजेपी से ही नहीं हमारा पुलिस पैसा प्रशासन से भी चुनाव था, 15 महीने में विधान सभा का चुनाव होगा। जनता ने जिला पंचायत चुनाव ने हमारा साथ दिया। यह झूठे आंकड़े बता रहे है। गांव में मतदाताओं ने अपनी बात बता दी है। यह डरा रहे है। दबा रहे है। खरीद रहे है। हर कांग्रेस जन का जनता को धन्यवाद।
ये भी पढ़े- मध्य प्रदेश के खरगोन में दर्दनाक सड़क हादसा,सीएम शिवराज ने 4-4 लाख रुपये देने का किया ऐलान
ओवैसी की पार्टी बीजेपी की बी टीम है
कमलनाथ ने आगे कहा कि, ओवैसी की पार्टी बीजेपी की बी टीम है। ओवैसी बीजेपी का समर्थन कर रहे है। ये खुलासा हो गया है की इनकी पार्टी कहाँ खड़ी है। केवल बुराहनपुर में 10 हज़ार वोट मिले बाकी के कुछ नहीं । उन्होंने कहा कि, 50 साल बाद ग्वालियर ने जीत का इतिहास बनाया है। वहीं छिंदवाड़ा में जनपद जिला पंचायत और नगर निगम जीतें। छिंदवाड़ा में केवल में डेढ़ दिन रहा मेरी गैर हाजिर में जनता ने आशीर्वाद दिया।
Comments (0)