केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया रविवार को एमपी की राजधानी भोपाल के बीजेपी दफ्तर पहुंचे। इस दौरान ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, तीसरी बार केंद्र में सरकार बनना बड़ी बात है। यह सब प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों के चलते संभव हो पाया है।
अभी मैं विभाग को समझ रहा हूं
इसके साथ ही आगे पत्रकारों से बात करते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने अपने मंत्रालय को लेकर कहा कि, अभी मैं विभाग को समझ रहा हूं, मुझे एक सप्ताह का समय दीजिए। उसके बाद मैं बता पाऊंगा कि, टेलिकॉम और पूर्वोत्तर राज्य के विकास के लिए मैं किस तरह की कार्य योजना बना रहा हूं।
मेरे पिताजी हमेशा क्रिकेट के शौकीन रहे हैं
बीजेपी के दिग्गज नेता सिंधिया ने इस दौरान आगे कहा कि, जब मैं नागरिक उड्डयन और इस्पात मंत्री था, तो उसमें मैंने अपना 200 प्रतिशत दिया और इस बार मुझे जो जिम्मेदारी मिली है, उसमें भी 200 प्रतिशत देने का प्रयास करूंगा। आगे पत्रकारों से चर्चा में उन्होंने कहा कि, मेरे पिताजी हमेशा क्रिकेट के शौकीन रहे हैं और उन्होंने कई दिग्गज क्रिकेटरों के साथ क्रिकेट खेला। मेरे पिताजी का सपना था कि, ग्वालियर में एक नया स्टेडियम बने और स्थानीय स्तर पर मैच हो। अब उनका सपना साकार हो रहा है।
यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण जटिया की पत्नी के निधन पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि, यह मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। वह मेरे परिवार का हिस्सा थीं, मैं उनके चरणों में श्रद्धासुमन अर्पित करता हूं।
Comments (0)