मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव का सुबह 10.10 बजे आईटीसी कमला पार्क भोपाल आगमन। 10.15 से 10.25 भाई उद्धवदास मेहता स्मृति न्यास द्वारा प्रकाशित पुस्तक "वैदिक काल से विलीनीकरण तक भोपाल" का विमोचन तथा स्व. पं उद्धवदास जी मेहता जी की पुण्यतिथि के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि। 10.25 से 10.30 प्स्मार्ट सिटी पार्क आगमन और पौधारोपण एवं ट्री वॉक कार्यक्रम- मान. पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के साथ।
11 बजे ज्ञान विज्ञान भवन, बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय, भोपाल आगमन और प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान के अंतर्गत विश्वविद्यालयों के सुदृढ़ीकरण हेतु परियोजना का डिजिटल लांच - (माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा 11.30 प्रातः वर्चुअली लांच किया जायेगा) (मान. श्री धर्मेन्द्र प्रधान जी, केंद्रीय मंत्री, शिक्षा, कौशल विकास और उद्यमशीलता) दोपहर 1.15 बजे रवीन्द्र भवन आगमन और पर्यावरण सम्मेलन में सम्मलित होना।
दोपहर 3.20 बजे कुशाभाऊ ठाकरे हॉल आगमन और पंख- खेल प्रोत्साहन पुरस्कार 2024। शाम 4 30 बजे भोपाल स्टेट हेंगर से एयरपोर्ट खजुराहो जिला छतरपुर आगमन। शाम 4.30 से 05.15 बजे तक स्थानीय कार्यक्रम- > कत्थक कुंभ एवं 50वां खजुराहो नृत्य समारोह-2024 और 08.45 बजे रात्रि एयरपोर्ट खजुराहो से स्टेट हेंगर भोपाल आगमन।
Comments (0)