किसान आंदोलन की बरसी पर पिपलियामंडी में किसान सम्मेलन में आए पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मंदसौर हवाई पट्टी पर पत्रकार वार्ता की। कमलनाथ ने कहा कि 6 जून 2017 को किसान सिर्फ फसलों का सही मूल्य मांग रहे थे, लेकिन उन्हें पुलिस की गोलियां मिली, 6 किसानों की मौत हो गई। जांच रिपोर्ट अब तक सामने नहीं आई है। कमलनाथ ने कहा कि किसानों की हत्या करवाने वाली सरकार से न्याय की उम्मीद भी नहीं करते है।
वही कमलनाथ ने प्रदेश सरकार को हर एक मोर्चे पर चौपट भी बताया। उन्होंने कहा की प्रदेश सरकार रोजगार के मामले में, नई भर्ती में, उद्योग, अर्थव्यवस्था, कानून व्यवस्था, सुरक्षा, राशन वितरण, पोषण व्यवस्था सभी मामलों में सरकार चौपट है।
सौदेबाजी मैं भी कर सकता था, लेकिन कुर्सी के लिए सौदा नहीं कर सकता
2018 में प्रदेश की जनता में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनाई थी। लेकिन बाद में सौदेबाजी हो गई। कमलनाथ ने कहा कि सौदेबाजी मैं भी कर सकता था, लेकिन कुर्सी के लिए सौदेबाजी मैं नहीं कर सकता। कांग्रेस की सरकार बनते ही किसानों का कर्जा माफ किया, मंदसौर जिले में एक लाख एक हजार किसानों का कर्जा माफ किया गया। किसानों को लाभकारी मूल्य मिले। हमारी सरकार में किसानों को उपज के बेहतर दाम मिल रहे थे, खाद-बीज के लिए किसानों को भटकना नहीं पड़ रहा था।Read More: इन जिलों में बारिश के आसार, एमपी में 25 जून तक आएगा मानसून
Comments (0)