CG NEWS : कांकेर जिले के तीन विधानसभा में से अंतागढ़ विधानसभा के विधायक बने विक्रम उसेंडी छत्तीसगढ़ का बड़ा नाम है जिनका नाम का चर्चा प्रदेश में मुख्यमंत्री पद पर भी विचार किया गया था जिनका शानदार जीत के बाद नगर में पहला आगमन जोरदार हुआ जहा स्थानीय नेता जिला उपाध्यक्ष अशीम रॉय ने अपने कार्यकर्ताओ के साथ चिखली से उनका स्वागत करते हुए परलकोट के बड़गाव कापसी फिर परलकोट का दिल कहे जाने वाले पखांजूर में हजारो की संख्या में जनशैलाब उमड़े जो जगह जगह विधायक का स्वागत किया गया हर मंदिर में माथा ठेक कर आशीर्वाद लिया वही छ ग श्रमवीजी पत्रकार कल्याण संघ में पत्रकारों से भेंट करते हुए विक्रम उसेंडी ने कहा की लोगो का जबरदस्त प्यार मिला और आज अटलविहारी जी के जन्म दिन के रूप में सुशासन दिवस मानते हुए किसानो को दो साल का वोनस दिया जाना है और भाजपा ने जो वादा किया उसपर अब काम तीब्र किया जायेगा
Read More: CG NEWS : छत्तीसगढ़ में CM के निर्देश से बढ़ाई टेस्टिंग, 837 लोगों की हुई जांच....
Comments (0)