एक दिवसीय दौरे पर भैरूंदा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से डीजे, बैंड, ढोल-ताशों के प्रतिबंध को लेकर संचालकों ने भेंट की। वे सरकार द्वारा लगाए गए कोलाहल नियंत्रण के तहत चिंतित थे। इस दौरान शिवराज ने कहा कि आप बैंड बजाएं, ढोल बजाएं, ताशे बजाएं, कोई रोकेगा तो हम देख लेंगे। पूर्व सीएम के इस बयान के बाद बैंड-बाजा संचालकों में खुशी देखने को मिली।
बताया जाता है गत शुक्रवार को बुदनी विधानसभा क्षेत्र के डीजे संचालक भोपाल स्थित 74 बंगले मामा के घर पहुंचे थे। जहां उन्होंने सरकार द्वारा लगाए गए प्रतिबंध से रोजी-रोटी छिनने तथा उनके बेरोजगार होने की बात कही थी। पूर्व मुख्यमंत्री ने इन्हें भी आश्वत किया था कि आपके साथ कोई अन्याय नहीं होगा। डीजे संचालकों के मुताबिक उनकी मांग के बाद पूर्व सीएम ने सीहोर कलेक्टर से मोबाइल पर बात भी की थी।
एक दिवसीय दौरे पर भैरूंदा पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से डीजे, बैंड, ढोल-ताशों के प्रतिबंध को लेकर संचालकों ने भेंट की। वे सरकार द्वारा लगाए गए कोलाहल नियंत्रण के तहत चिंतित थे। इस दौरान शिवराज ने कहा कि आप बैंड बजाएं, ढोल बजाएं, ताशे बजाएं, कोई रोकेगा तो हम देख लेंगे। पूर्व सीएम के इस बयान के बाद बैंड-बाजा संचालकों में खुशी देखने को मिली।
Comments (0)