CG NEWS : रायपुर। 2023 के विधानसभा चुनाव में करारी हार के बाद रायपुर से लेकर दिल्ली तक घमासान के बाद एसीसीआई ने तच्काल संज्ञान लेते हुए प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा को हटाकर राजस्थान के नेता सचिन पायलट को प्रभारी बनाया है। प्रदेश प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट 9 जनवरी को दौरे पर आ सकते हैं। सचिन पायलट का यह प्रभारी के रूप में पहला छत्तीसगढ़ दौरा होगा। वो यहां कांग्रेस नेताओं के साथ बैठक करेंगे और संगठन की पूरी जानकारी लेंगे। गुरुवार को कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज ने दिल्ली में नव नियुक्त प्रदेश प्रभारी पायलट से मुलाकात की। दरअसल, कांग्रेस ने लोकसभा चुनाव से पहले सचिन को छत्तीसगढ़ का जिम्मा दिया है। राहुल गांधी की न्याय यात्रा भी छत्तीसगढ़ से गुजरेगी। प्रदेश के नेताओं के साथ होने वाली बैठक में इन विषयों पर भी चर्चा की जाएगी। विधानसभा चुनाव के बाद प्रदेश कांग्रेस में अंतर्कलह उफान पर है। ऐसे में लोकसभा चुनाव के लिए पार्टी को खड़ा करना सचिन पायलट के लिए बड़ी चुनौती है ही। वहीं राहुल गांधी न्याय यात्रा निर्विघ्न संपन्न हो, यह सबसे बड़ी जिम्मेदारी भी हो सकती है।
MP/CG
Comments (0)