लव जिहाद पर मध्यप्रदेश के नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह का बयान सामने आया हैं। कांग्रेस नेता ने कहा है कि, लव में लट्ठ नहीं चलते न जिहाद होता है। उन्होने कहा कि, अगर लव होगा तो जिहाद होगा ही नहीं। ये और कुछ नहीं बस बीजेपी का लाया हुआ शगूफा है। इसी के साथ नेता प्रतिपक्ष ने चुटकी लेते हुए कहा कि, ये सीएम शिवराज सिंह चौहान और वीडी शर्मा से पूछो कि, लव जिहाद क्या है अगर उन्होने लव किया है तो, हमने तो लव किया नहीं है।
लव जिहाद को लेकर सीएम और गृहमंत्री दे चुके है बयान
आपको बता दें कि, मध्य प्रदेश में पिछले कुछ समय से लव जिहाद को लेकर लगातार भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के बयान सामने आ रहे हैं। अभी हाल ही में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने फिर कहा कि, राज्य में हम लव जिहाद को पनपने नहीं दिया जाएगा। सीएम शिवराज के साथ गृहमंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा सहित कई नेता मंत्री बार-बार दोहरा रहे हैं कि, किसी भी सूरत में ‘लव जिहाद’ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।लव होगा तो जिहाद होगा ही नहीं
जब पत्रकारों ने लव जिहाद को लेकर नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह से सवाल किया तो उन्होने बड़े ही मजेदार अंदाज में सीएम शिवराज सिंह और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा पर चुटकी ले ली। कांग्रेस नेता ने कहा कि, बार-बार लव जिहाद हम नहीं समझते कि, लव जिहाद क्या होता है। अरे, लव होगा तो जिहाद होगा ही नहीं। जब प्रेम होगा तो लट्ठ क्यों चलेगा। ये बीजेपी का लाया हुआ शगूफा है। जब लव होता है जो लट्ठ थो़ड़ी चलता है। जिहाद थोड़ी होता है। प्रेमभाव चलता है।शिवराज सिंह से पूछो लव जिहाद होता क्या है
वहीं आगे हंसते हुए नेता प्रतिपक्ष डॉ. गोविंद सिंह ने कहा कि, अब ये आगे शिवराज सिंह से पूछो या वीडी शर्मा बताएंगे कि, लव जिहाद होता क्या है। अगर उन्होने( शिवराज सिंह, वीडी शर्मा ) लव किया है तो हमने तो किया नहीं है। ये बात कहते कहते वो ( डॉ. गोविंद सिंह ) खुद हंस पड़े और वहां मौजूद सभी लोगों की हंसी छूट गई। इस तरह लव जिहाद के सवाल पर डॉ. गोविंद सिंह ने उल्टे सीएम और एमपी बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष से ही लव और जिहाद दोनों को लेकर सवाल पूछ लिया है।Read More: PCC चीफ कमलनाथ का छलका दर्द, कहा - 2018 में मैं भी कर सकता था सौदेबाजी
Comments (0)