मध्य प्रदेश में 25 जुलाई से शुरु होने वाला मानसून सत्र आगे बढ़ाने पर सहमति बन गई है। ये मानसून सत्र पंचायत और निकाय चुनाव के चलते आगे बढ़ाया जा रहा है। संसदीय कार्यमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने इस बात की जानकारी दी।
25 जुलाई से 29 जुलाई तक मानसून सत्र होना था
नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मानसून सत्र राज्यपाल से अगस्त में बुलाने पर आग्रह करेंगे। इस बात के लिए राज्यपाल को सहमति पत्र भेजेंगे। 25 जुलाई से 29 जुलाई तक मानसून सत्र होना था। नेता प्रतिपक्ष से चर्चा के बाद ये फैसला लिया गया है।
आज ट्विटर को व्यक्तिगत पत्र लिख रहे है
गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा फिल्म काली के पोस्टर विवाद पर गुरुवार को ट्विटर को विभाग की ओर से पत्र भेजा गया है। आज ट्विटर को व्यक्तिगत पत्र लिख रहे है। सांप्रदायिक और दूसरे के भावनाओं को ठेस पहुंचाने के लिए ट्विटर को टूल के रुप में उपयोग किया जा रहा है। इस तरह के टूल के रुप में ट्विटर का इस्तेमाल न हो इसके लिए ट्विटर को आगे आना चाहिए।
ये भी पढ़े- काली फिल्म की डायरेक्टर लीना मणिमेकलाई की बढ़ेंगी मुश्किलें, लुकआउट नोटिस हुआ जारी
नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं
बता दें कि मध्य प्रदेश में नगरीय निकाय चुनाव दो चरणों में हो रहे हैं। पहला चरण 6 जुलाई को हो गया और दूसरे चरण 13 जुलाई को होगा। पहले चरण के नतीजे 17 जुलाई और दूसरे चरण के नतीजे 18 जुलाई को घोषित किए जाएंगे। पंचायत चुनावों में पहेल चरण का मतदान 25 जून, दूसरे चरण का मतदान 1 जुलाई को हुआ तो वहीं तीसरे चरण का मतदान 8 जुलाई को हो रहा है। 15 जुलाई तक पंचायत चुनाव के सारे रिजल्ट आ जाएंगे।
ये भी पढ़े- जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे का हुआ निधन,गोली लगने के बाद पड़ा दिल का दौरा
Comments (0)