मध्यप्रदेश में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हैं, जिसके के लिए भाजपा और कांग्रेस समेत एक और पार्टी चुनाव के मैदान में उतरने वाली है। आगामी मप्र विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी प्रदेश में चुनाव प्रचार कार्य करेगी। इसके लिए आप पार्टी ने बीजेपी के दिग्गज नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया के गढ़ ग्वालियर को चुना है। दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल सिंधिया के गढ़ ग्वालियर में एक बड़ी जनसभा को संबोधित करने वाले हैं।
केजरीवाल 25 जून को ग्वालियर आ रहे हैं
दिल्ली के सीएम केजरीवाल 25 जून को ग्वालियर आ रहे हैं। इस दौरान ग्वालियर जिले में सीएम केजरीवाल रोड शो भी करेंगे। इसके साथ ही दिल्ली के सीएम मध्यप्रदेश में एक बड़ी जनसभा को भी संबोधित करेंगे। इस मौके पर पंजाब के सीएम भगवंत मान भी उनके साथ मौजूद रहेंगे। आप के राष्ट्रीय नेता और अलग-अलग राज्यों के नेता मध्यप्रदेश का दौरा कर रहे हैं। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्त्ता इन बैठकों में आगामी चुनाव की रणनीति बना रहे हैं।आम आदमी पार्टी बेहतर विकल्प के रूप में काम कर सकती है
आम आदमी पार्टी के प्रदेश सह प्रभारी और पंजाब विधायक शैरी कलसी ने चुनावी तैयारियों की जानकारी मीडिया को दी। कलसी ने बताया कि, मध्यप्रदेश में आम आदमी पार्टी पूरी ताकत के साथ चुनाव लड़ेगी। उन्होंने कहा कि, बीजेपी का तानाशाही रवैया जनता के सामने लाने के लिए पार्टी द्वारा ग्वालियर में विशाल आम सभा का आयोजन किया जा रहा है, जिससे लोगों को बताया जा सके कि, आम आदमी पार्टी बेहतर विकल्प के रूप में काम कर सकती है।Read More: PCC चीफ कमलनाथ का छलका दर्द, कहा - 2018 में मैं भी कर सकता था सौदेबाजी
Comments (0)