CG NEWS : भानुप्रतापपुर शहर का एकमात्र ट्रैफिक सिग्नल है जो की 2 महीनो से बंद पड़ा हुआ है। कई बार सिग्नल के खराबी को लेकर खबर प्रकाशित की है मगर अब तक कोई भी ट्रैफिक सिग्नल सुधार करने नहीं पहुंचा। ग्रामीण क्षेत्र में काफी मुश्किल से लोगों को सिग्नल की जानकारी होती है , भानुप्रतापपुर क्षेत्र में काफी मुश्किल से लोगो को सिग्नल की आदत लगी वो भी वापस छूट गई अब फिर से नई शुरुआत करनी होगी भानुप्रतापपुर क्षेत्र में इन दिनों कच्चे से भानुप्रतापपुर रोड का काम चल रहा है जिसमे ठेकेदार की हाइवा की ठोकर से ट्रैफिक सिग्नल टूट गया था और भानूप्रतापपुर की यातायात व्यवस्था बिगड़ गई ।
लगातार खबर के प्रकाशित होने से ठेकेदार ने ट्रैफिक खंबा खड़ा कर दिया.... लेकिन वो भी टेढ़ा...लेकिन अभी तक सिग्नल चालू नहीं किया...
हालांकि ट्रैफिक पुलिस चौक पर तैनात रहती लेकिन जब बड़ी गाड़िया चारों ओर से आती है तो उन्हें भी भीड़ संभालने में काफी परेशानी होती है, विभाग द्वारा भी सिग्नल की वजह से हो रही परेशानी के बारे में कंपनी को शिकायत दे रही है । लेकिन कंपनी द्वारा इस मामले में कोई पहल नहीं की जा रही । सिग्नल बंद रहने से दो पहिया वाहन मनमानी करने लगे हैं । साथ ही चौक के चारो तरफ एक साथ आने जाने की दरमियान बडी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है ।
ट्रैफिक हो रही अनियंत्रित
सिग्नल के बंद होने से किसी भी बाइक चालक को सिग्नल के इंतजार में खड़ा होना नहीं पड़ रहा है। इससे दुपहिया वाहन चालक बेधड़क सिग्नल चौक को पार कर रहे हैं। इससे कभी भी कोई बड़ी सड़क दुर्घटना हो सकती है। अन्य प्रदेश से आने वाले ट्रक चालक सिग्नल देखकर बराबर चौक में वाहन रोककर सिग्नल खुलने का इंतजार करते रहते हैं, इससे भी चौराहे में अनावश्यक जाम की स्थिति बनी रहती है।Read More: CG NEWS : वैशाली नगर के विधायक ने की लोगों की हजामत, उस्तरे के माध्यम से समाज को दिया संदेश .....
Comments (0)