CG News : रायपुर। इस साल 10वीं-12वीं के 78 टॉपरों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की थी। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की ओर से आयोजित 10वीं-12वीं बोर्ड परीक्षा 2023 के में टॉप करने वाले छात्रों को 10 जून को हेलीकाप्टर जाय राइड कराया जाएगा। साथ ही प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र भी प्रदान की जाएगी। इसके लिए लोक शिक्षण विभाग की ओर से सभी कलेक्टरों को पत्र लिखा गया है और 9 जून को रायपुर में बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित करने कहा गया है।बता दें कि, इस साल 10वीं-12वीं के 78 टॉपरों को हेलीकॉप्टर की सैर कराई जाएगी। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसकी घोषणा की थी। इसके अनुसार, 10 जून को सुबह 7 बजे से पुलिस ग्राउंड रायपुर में सभी टॉपर्स हलीकॉप्टर की सैर करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 11ः30 बजे टॉपर बच्चों को प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र वितरित करेंगे।
छत्तीसगढ़ के बोर्ड टॉपरों को कराई जाएगी हेलीकॉप्टर की सवारी...
Comments (0)