भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र से संचालित आंचल मिशनरी संस्था के चिल्ड्रन होम के निरीक्षण में 68 में से 26 बच्चियां गायब मिली है। शहर के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति के संचालित हो रहे बालगृह में से गायब हुई 26 बालिकाओं के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने संज्ञान लिया है और प्रदेश सरकार ने कार्रवाई का निवेदन भी किया है।
X हैंडल पर पोस्ट किया
पूर्व सीएम शिवराज सिंह ने X हैंडल पर पोस्ट कर कहा कि, ‘भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बालगृह से 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘मामले की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने एवं त्वरित कार्रवाई करने का निवेदन करता हूं।’भोपाल के परवलिया थाना क्षेत्र में बिना अनुमति संचालित बालगृह से 26 बालिकाओं के गायब होने का मामला मेरे संज्ञान में आया है।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) January 6, 2024
मामले की गंभीरता तथा संवेदनशीलता को देखते हुए सरकार से संज्ञान लेने एवं त्वरित कार्रवाई करने का आग्रह करता हूं।
Comments (0)