दमोह जिले में पिछले दो दिनों से हो रही रिमझिम बारिश के कारण सर्दी बढ़ गई है। इससे जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। वही, बारिश के कारण नुकसान होना भी शुरू हो गया है। इस समय जिले के कई ब्लॉक में समर्थन मूल्य पर धान की खरीदी चल रही है। गुरुवार और शुक्रवार को हुई बारिश के चलते यहां रखी लाखों रुपये की धान पानी में भीग गई। इससे शासन को काफी नुकसान हुआ। लेकिन, धान के भीगने में खरीदी करने वाले प्रबंधकों की लापरवाही भी सामने आ रही है। क्योंकि, पिछले 15 दिनों से मौसम खराब चल रहा है। इसके बाद भी धान को पानी से बचाने के लिए किसी भी प्रकार के इंतजाम नहीं किए गए। ऐसे में बारिश होने पर खरीदी केंद्र पर रखी धान भीग गई।
बारिश के चलते यहां रखी लाखों रुपये की धान पानी में भीग गई।
Comments (0)