CG News : छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव की तैयारियां शुरू हो गई हैं। केंद्रीय निर्वाचन आयोग की 6 सदस्यीय टीम आज दो दिन के लिए रायपुर आ रही है।हाल ही में केंद्रीय निर्वाचन आयोग के सीनियर प्रिंसिपल सेक्रेटरी नरेंद्र बुटोलिया ने राज्य के मुख्य सचिव अमिताभ जैन व मुख्य निर्वाचन आयुक्त रीना बाबा साहब कंगाले को पत्र भेजकर तीन सालों से अधिक समय से एक स्थान पर जमें अफसरों – कर्मचारियों को हटाने के निर्देश दिए हैं। इस बैठक में एक-एक जिले के कलेक्टर-एसपी से उनकी तैयारियों के बारे में पूछा जाएगा।अलावा उन्हें और कितने ईवीएम-वीवीपैट की जरूरत है, यह भी जानकारी ली जाएगी। चुनाव में कितना केंद्रीय फोर्स लगाना पड़ेगा, इस पर मंथन होगा। चुनाव को लेकर आयोग की प्रदेश में यह पहली बैठक व पहला दौरा है।
MP/CG
Comments (0)