एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला है। पीसीसी चीफ ने आरोप लगाया कि, बीजेपी ने दूल्हे का चेहरा शिवराज सिंह चौहान का दिखाया और शादी सीएम मोहन यादव से कर दी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, बीजेपी अपने घोषणा पत्र पूरा करे। हमें जनता ने दायित्व दिया है और हम इसे पूरा करवाएंगे।
सीएम डॉ. मोहन यादव शिवराज सिंह से बदला ले रहे हैं
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने आगे कहा कि, अब सीएम डॉ. मोहन यादव शिवराज सिंह से बदला ले रहे हैं। सीएम ने शिवराज के नियुक्त किए गए कलेक्टर-अधिकारियों को रोज हटा रहे हैं। पटवारी ने कहा कि, यह बीजेपी की अंदरूनी राजनीति का असर है। पीसीसी चीफ ने कहा कि, कांग्रेस का इससे कोई लेनादेना नहीं। ये सीएम का अधिकार है, लेकिन हम तो सिर्फ इतना कहना चाहते हैं कि, पीएम मोदी की जिस गारंटी को रामायण और गीता के समान बता कर जनता से वादे किए गए हैं, उन्हें सरकार पूरा करे।
लाडली बहनों को 3 हजार रुपये महीना देने की मांग
एमपी कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आरोप लगाया कि, एमपी में 2 लाख लोगों को रोजगार देने की बात की गई, 450 रुपये में रसोई गैस सिलेंडर देने का वादा किया गया, लेकिन न तो यहां किसी को रोजगार मिला। न ही किसी को 450 रुपये में सिलेंडर मिला। उन्होंने कहा कि, यही पीएम मोदी की गारंटी है। हमारी मांग है कि, बीजेपी सरकार लाडली बहनों को 3 हजार रुपये महीना और किसानों को प्रति क्विंटल धान के 31 सौ रुपये दिए जाएं।
अभी तक एक भी घोषणा पूरी नहीं हुई
पीसीसी चीफ पटवारी ने आगे कहा कि, पीएम मोदी ने बोला तो बहुत कुछ था, लेकिन वो पूरा नहीं हुआ। पूर्व मंत्री जीतू पटवारी ने कहा कि, राज्य में सरकार बने एक महीने से ऊपर हो गया है, मगर, अभी तक भाजपा सरकार का घोषणाओं की तरफ एक भी कदम बढ़ता नहीं दिखा है।
Comments (0)