बीते दिनों एआईसीसी द्वारा एमपी कांग्रेस पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की सूची जारी की गई। जिसपर एमपी बीजेपी मीडिया अध्यक्ष आशीष अग्रवाल ने सोशल मीडिया फ्लैटफॉर्म X पर नियुक्तियों को बताया परिवारवादी। आशीष अग्रवाल ने कांग्रेस को घेरते हुए लिखा बाप-बेटा पार्टी। वहीं इस पर कांग्रेस नेता पियूष बबेले ने पलटवार करते हुए इसे उनकी अज्ञानता बताया और बोले ये बीजेपी नही है जिसमे उमा भारती और शिवराज सिंह जैसे नेताओं को कोई नहीं पूछेगा। साथ ही साथ बीजेपी को दिल्ली से चलने वाली रिमोट कंट्रोल पार्टी बताया।
हाईकमान ने उनकी ही जमीन नाप दी
आशीष अग्रवाल ने लिखा कि, जीतू पटवारी जी "कमलनाथ और दिग्विजय कांग्रेस" का सीमांकन करते रह गए, उधर हाईकमान ने उनकी ही जमीन नाप दी। मध्यप्रदेश कांग्रेस की आज जारी हुई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में दिग्विजय सिंह और कमलनाथ जी के साथ उनके बेटों को भी शामिल कर हाईकमान ने स्पष्ट संदेश दे दिया कि मध्यप्रदेश में आज भी 'नाथ और सिंह' परिवार की ही चलेगी, पटवारी जी तो केवल नई पीढ़ी को लुभाने और खर्चा चलाने के लिए बैठाए गए हैं!
इन्हें मिली जगह
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी में 32 सदस्य शामिल किए गए हैं। इस कमेटी का अध्यक्ष जितेंद्र सिंह को बनाया गया है, जबकि जीतू पटवारी को इसका कन्वीनर बनाया गया है। सदस्यों में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, उमंग सिंगार, कांतिलाल भूरिया, सुरेश पचौरी, अरुण यादव, अजय सिंह राहुल भैया, विवेक कृष्ण तंखा, नकुलनाथ, कमलेश्वर पटेल को जगह मिली। ओंकार सिंह मरकाम, डॉ गोविंद सिंह, मीनाक्षी नटराजन, बाला बच्चन, रामनिवास रावत, सज्जन सिंह वर्मा, लखन घनघोरिया, विजयलक्ष्मी साधौ, जयवर्धन सिंह, हिना कांवरे, आरिफ मसूद, फूल सिंह बरैया, सिद्धार्थ कुशवाहा, सुखदेव पांसे, तरुण भनोट, झूमा सोलंकी, प्रियव्रत सिंह, शेख अलीम, शोभा ओझा और मुकेश नायक शामिल किए गए हैं।
Comments (0)