इंदौर एयरपोर्ट पर एक बार फिर कसटम विभाग ने सोने की तस्करी करने वाले आरोपी को पकड़ा है। तस्कर चालाकी से दुबई से इंदौर करीब 625 ग्राम सोना प्राइवेट पार्ट में छिपाकर ला रहा था। अफसरों ने तस्कर को पकड़ा और उसके पास से सोना जब्त कर लिया है। जब्त सोने की कीमत करीब 34 लाख रुपए बताई जा रही है।
कस्टम विभाग ने एअर इंडिया एक्सप्रेस की उड़ान के जरिये दुबई से इंदौर पहुंचे 38 वर्षीय पुरुष के कब्जे से 625 ग्राम सोना जब्त किया है। सीमा शुल्क विभाग के एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि करीब 34 लाख रुपये के बाजार मूल्य का यह विदेशी सोना तस्कर अपने मलाशय में छिपाकर लाया था।
मध्य प्रदेश के इंदौर एयरपोर्ट पर एक युवक 34 लाख रुपए के सोने के साथ पकड़ा गया है।
Comments (0)