मध्यप्रदेश के मंदसौर में किसान आंदोलन की पांचवी बरसी पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ आज मंदसौर पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जिले के पिपलिया मंडी में रोड शो किया। रोड शो में भारी संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ता और नेता मौजूद रहे। पूरा पिपलियामंडी शहर कांग्रेसमय हो गया। वहीं किसान आंदोलन की बरसी पर जनसभा में पीसीसी चीफ और एमपी के पूर्व सीएम कमलनाथ ने सीएम शिवराज सिंह और बीजेपी पर जमकर निशाना साधा।
शिवराज सिंह की घोषणा मशीन डबल स्पीड से चल रही हैं
पीसीसी चीफ कमलनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, शिवराज सिंह को अब अपनी बहनें, कर्मचारी और व्यापारी याद आ रहे हैं। पिछले 18 सालों में घोषणा मशीन इतनी तेज नहीं चली, जितनी बीते 5 साल में चली। उन्होंने आगे सीएम शिवराज को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि, पांच साल में शिवराज सिंह की घोषणा मशीन डबल स्पीड से चल रही हैं। आगे कमलनाथ ने कहा कि, प्रदेश को सत्यानाश की तरफ घसीटा गया, ये अब पाप धो रहे है।
मैं भी सौदा कर सकता था - कमलनाथ
एमपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने इस दौरान कहा कि- हम किसे चुनाव लड़ाएंगे यह हमारा स्थानीय संगठन तय करेगा, हमारा सर्वे तय करेगा, जो एक इशारा होता है। हम सब स्थानीय लोगों से चर्चा कर उम्मीदवार तय करेंगे।कमलनाथ ने कहा कि, मैं शिवराज सिंह नहीं हूं, जो घोषणाएं कर दूं की “इतने पार या फलाना पार”। मैं सिर्फ इतना कहूंगा 2018 में मध्यप्रदेश की जनता ने कांग्रेस की सरकार चुनी थी। सौदेबाजी हुई, मैं मुख्यमंत्री था मैं भी सौदा कर सकता था, पर मैं एमपी की पहचान सौदे की राजनीति से नहीं करना चाहता था। मैंने कहा था कि, मैं कुर्सी सौदे से नहीं रखूंगा।
Read More: MP के सीएम शिवराज ने मंत्रियों और नेताओं को दी हिदायत, बोले - चुनाव जीतना है तो आपसी मनमुटाव और झगड़ा भूलना होगा
Comments (0)