लाड़ली बहना योजना के अंतर्गत सरकार 10 जून को प्रदेश की एक करोड़ 25 लाख छह हजार 145 महिलाओं के बैंक खाते में एक-एक हजार रुपये जमा कराएगी।
10 जून को जबलपुर में कार्यक्रम
मध्यजप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान 10 जून को जबलपुर में आयोजित होने वाले कार्यक्रम में एक क्लिक पर यह राशि जमा कराएंगे। सरकार ने लाड़ली बहना योजना में पात्र एक करोड़ 15 लाख महिलाओं के बैंक खातों में शगुन के एक-एक रुपये जमा कराकर तस्दीक कर ली है कि संबंधित खातों में राशि जमा करने में कोई तकनीकी समस्या तो नहीं है। हालांकि ऐसी भी सूचना है कि कुछ महिलाओं के खाते में एक रुपये नहीं पहुंचे हैं, वे तनाव में हैं और आंगनबाड़ी केंद्रों, शहरों में वार्ड कार्यालयों के चक्कर लगा रही हैं।1 करोड़ 25 लाख 6 हजार 145 महिलाएं
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पांच मार्च को योजना की घोषणा की थी और 25 मार्च से 30 अप्रैल तक योजना के आवेदन भरे गए। एक करोड़ 25 लाख छह हजार 145 महिलाएं योजना के लिए पात्र पाई गई हैं। इनके बैंक खातों में इस माह से हर 10 तारीख को 1 हजार रुपये जमा कराए जाएंगे।लाड़ली बहना पोर्टल पर देख सकते हैं नाम
यदि आपके बैंक खाते में अब तक एक रुपये नहीं आए हैं, तो लाड़ली बहना पोर्टल पर पात्र महिलाओं की सूची में अपना नाम देख सकते हैं। इसके अलावा बैंक जाकर भी पता कर सकते हैं। सरकार के निर्देश पर रविवार को भी बैंक खुले रहे और अगले छह दिन खुले रहेंगे।राशि जमा करने में आ रही समस्या के लिए बैंक कर्मचारियों से तकनीकी सहायता ली जा रही है। इसके अलावा uidi वेबसाइट पर जाकर आधार नंबर डालकर यह भी देखा जा सकता है कि जिस बैंक खाते में आप राशि आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं, वह आधार से लिंक भी है या नहीं।Read More: विश्व पर्यावरण दिवस आज,कैसे हुई विश्व पर्यावरण दिवस मनाने की शुरूआत?
Comments (0)