CG News : सूरजपुर।छत्तीसगढ़ के सूरजपुर में तेंदूपत्त्ते से भरी ट्रक 11 KVA की चपेट में आने से लगी भीषण आग, पूरा वाहन सहित तेंदूपत्ता जलकर खाक…यहाँ सूरजपुर वन मंडल के कुदरगढ़ वन परीक्षेत्र से तेंदूपत्ता लेकर वाड्रफनगर वन विभाग गोदाम में जा रहा था। इसी बीच ट्रक 11 केवी विद्युत लाइन की चपेट में आने से जलकर खाक हो गया।मिली जानकारी के अनुसार यह घटना प्रतापपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत गोरगी के लमरीडांड के पास के घटना है वन परीक्षेत्र घुई के डिप्टी रेंजर सुरेंद्र सिंह के हिसाब से गाड़ी पूरी तरह से जलकर खाक हो गई है।
MP/CG
Comments (0)