मध्य प्रदेश के उज्जैन से अनोखी खबर है. यहां नए साल पर देश-विदेश के लाखों श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने आए थे. ये भक्त अपने साथ भारी मात्रा में बाबा का प्रसाद भी लेकर गए हैं. महाकालेश्वर मंदिर समिति ने बताया कि 31 दिसंबर से 1 जनवरी के बीच श्रद्धालु महाकाल मंदिर से 150 किवंटल से अधिक के लड्डू प्रसादी अपने साथ ले गए. इसी दौरान 11 लाख 50 हजार श्रद्धालुओं ने भगवान महाकाल के दर्शन किए. श्रद्धालु अपने लिए और रिश्तेदारों के लिए इतनी बड़ी मात्रा में ये प्रसाद ले गए हैं. महाकाल मंदिर का प्रसिद्ध लड्डू शुद्ध घी और मेवे से तैयार किया जाता है.
श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या का अंदाजा मंदिर समिति को पहले ही लग गया था. इसलिए उस दिन 200 किवंटल लड्डू प्रसादी बनाई गई थी. इसी दिन महाकाल प्रबंधन समिति को 60 लाख रुपये से ज्यादा की आय हुई. मंदिर प्रशासक संदीप सोनी ने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में रोज करीब ढाई लाख श्रद्धालु बाबा महाकाल के दर्शन करने आते हैं. ऐसे में आम से लेकर खास, सभी महाकाल का प्रसाद ले जाना नहीं भूलते.
नए साल पर 11 लाख 50 हजार श्रद्धालुओं ने उज्जैन में बाबा महाकाल के दर्शन किए. इस दौरान भक्त 150 क्विटल से ज्यादा लड्डू प्रसादी ले गए.
Comments (0)