बलौदाबाजार हिंसा में विफल प्रशासन-कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना देगी।
इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए कांग्रेस ने अपने सभी वरिष्ठ नेताओं को अलग-अलग जिम्मेदारी सौंपी है। राजधानी में होने वाले आंदोलन का नेतृत्व प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज करेंगे। शहर एवं ग्रामीण जिला कांग्रेस कमेटी का प्रदर्शन सुबह 11 बजे राजीव गांधी फायर ब्रिगेड चौक में होगा। इसमें कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता, कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।
वहीं, रविवार को बीजेपी का जांच दल भी बलौदाबाजार पहुंचा। बीजेपी ने 5 सदस्यीय दल बनाया है जिसमें दयालदास बघेल को संयोजक बनाया गया है। बीजेपी नेताओं ने यहां पहुंचकर पीड़ितों से मुलाकात की। दूसरी ओर प्रशासन ने जिले में 20 जून तक धारा-144 बढ़ा दी है। इससे पहले इसे 10 जून की रात्रि 9 बजे से 16 जून की मध्य रात्रि 12 बजे तक लागू किया गया था।
बलौदाबाजार हिंसा में विफल प्रशासन-कानून व्यवस्था के खिलाफ कांग्रेस प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में एक दिवसीय धरना देगी।
Comments (0)