मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के गांव मुंगावली में ढाई साल की मासूम के बोरवेल में गिर जाने के बाद अफरा-तफरी मच गई है। इसकी सूचना मिलने के बाद रेस्क्यू टीम गांव पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई है। वहीं, मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना को लेकर प्रशासन को आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
पानी नहीं निकलने पर खुला छोड़ दिया था बोर
बोरवेल में फंसी बच्ची का नाम सृष्टि कुशवाहा बताया जा रहा है। मासूम जिस बोरवेल में गिरी है वह 300 फीट गहरा है। वहीं दूसरी ओर बच्ची 50 फीट में जाकर फंसी है। जानकारी के अनुसार सीहोर जिला मुख्यालय के समीप ग्राम मुंगावली में गोपाल कुशवाहा के खेत में ढाई साल की बच्ची खुले बोर में गिर गई। बताया जा रहा है कि गोपाल कुशवाहा का खेत राहुल कुशवाहा के पड़ोस में ही है। बोर से पानी नहीं निकलने के कारण गोपाल कुशवाहा ने बोर को यूं ही खुला छोड़ दिया था। राहुल कुशवाहा की ढाई साल की बेटी सृष्टि कुशवाहा आज इसी खुले बोर में गिर गई है।कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट कर व्यक्त किया दुःख
वहीं, कांग्रेस नेता कमलनाथ ने ट्वीट करते हुए कहा कि, “सीहोर जिले के बड़ी मुगावली गांव में ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि कुशवाहा के बोरवेल में गिरने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। बचाव दल सृष्टि को बचाने के लिये प्रयासरत है। मैं ईश्वर से सृष्टि के सुरक्षित होने की कामना करता हूं। खुले बोरवेल बच्चों के लिए काल बनते जा रहे हैं। प्रशासन यदि मुस्तैदी से खुले बोरवेल को बंद करवाता तो ये नौबत नहीं आती। प्रदेश में खुले बोरवेल बंद करवाने के लिये फिर से अभियान चलाया जाना चाहिये ताकि, किसी मासूम और परिजनों को अप्रिय स्तिथि से बचाया जा सके।“सीहोर जिले के बड़ी मुगावली गांव में ढाई वर्षीय बालिका सृष्टि कुशवाहा के बोरवेल में गिरने की दुःखद सूचना प्राप्त हुई है। बचाव दल सृष्टि को बचाने के लिये प्रयासरत है। मैं ईश्वर से सृष्टि के सुरक्षित होने की कामना करता हूँ।
— Kamal Nath (@OfficeOfKNath) June 6, 2023
खुले बोरवेल बच्चों के लिये काल बनते जा रहे हैं। प्रशासन…
विदिशा जिले में हुए हादसे से भी नहीं ली सीख
आपको जानकारी के लिए बता दें, 3 महीने पहले ही 14 मार्च को विदिशा जिले में एक 7 वर्षीय बालक 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था। बालक 43 फीट गहरे गड्ढे में जा फंसा था। बालक को सकशुल बाहर निकालने के पूर्ण प्रयास किए गए थे। लेकिन बच्चे को बचाया नहीं जा सका था। बच्चा करीब 25 घंटो तक इस बोरवेल में फस रहा था।Read More: MP विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एंट्री, सिंधिया के गढ़ से करेंगे चुनावी शंखनाद
Comments (0)