CG News : छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। चुनाव को बस कुछ ही समय बचा है। और ऐसे में राज्य सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। प्रदेश में एक साथ 23 IAS अधिकारियों का तबादला किया गया है। इसके साथ ही 2 जिलों के कलेक्टरों को भी बदला गया है। राज्य शासन ने IAS अधिकारीयों की नवीन पदस्थापना कर आदेश जारी कर दिया है।
23 IAS अधिकारियों का तबादला
प्रदेश में कुछ ही महीनों के बाद विधानसभा के चुनाव होने हैं। इससे पहले यह बड़ा प्रशासनिक फेरबदल माना जा रहा है सरकार ने राज्य में बड़े स्तर पर अधिकारियों केतबादले किए हैं सीएमओ छत्तीसगढ़ के ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्रांसफर सूची देर शाम जारी की गई इनमें सभी 23 आईएएस अधिकारियों के नाम दिए गए हैं। सीएमओ के टि्वटर हैंडल पर जारी सूचना के मुताबिक सरकार ने मुख्यमंत्री सचिवालय में पदस्थआईएएस परदेशीसिद्धार्थ कोमल को उच्च शिक्षा विभाग और लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग का कार्यभार सौंप दिया है उनसे कई अन्य विभागों के कार्यभार वापस ले लिए गए हैं सरकार ने रायपुर के आयुक्त पद पर भी नई तैनाती की है बिलासपुर संभाग के आयुक्त डॉ.संजय कुमार अलंग को रायपुर संभाग का आयुक्त बनाया गया है इसके अलावा कई अन्य अफसरों के भी तबादले किए गए हैं।
जानकारी के मुताबिक गरियाबंद जिले के कलेक्टर का तबादला कर दिया गया है कलेक्टर IAS प्रभात मलिक की जगह अब आकाश छिकारा गरियाबंद जिले के नए कलेक्टर होंगे प्रभात मलिक को महासमुंद जिले का कलेक्टर बनाकर भेजा गया है। महासमुंद के कलेक्टर रहे IAS नीलेश कुमार क्षीरसागर को भी नई तैनाती दी गई है उन्हें सरकार ने छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग में संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी है।
Comments (0)