इंदौर में मेट्रो ट्रेन रूट का 20 किलोमीटर हिस्से में काम चल रहा है। अंडरग्राउंड मेट्रो को लेकर जनप्रतिनिधि और शहरवासियों ने नए विकल्प सुझाए हैं। इसे लेकर सोमवार को नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बैठक ली। उन्होंने कहा कि मेट्रो के पुराने रूट से जनप्रतिनिधि और शहरवासी खुश नहीं हैं, लेकिन अब 30-40 प्रतिशत काम हो चुका है। जो नए विकल्प अंडरग्राउंड रूट को लेकर बैठक में सुझाए गए हैं। उनका फिजिबिलिटी सर्वे होगा।
बैठक में इंदौर से उज्जैन के बीच मेट्रो के संचालन की चर्चा हुई। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसकी घोषणा की थी। विजयवर्गीय ने कहा कि सिंहस्थ के लिए इंदौर से उज्जैन के बीच रेल विभाग एक शटल ट्रेन चला रहा है।
Comments (0)