मध्यप्रदेश के पूर्व मंत्री और कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी तीन गुटों में बंटी है, शिवराज बीजेपी, महाराज बीजेपी और नाराज बीजेपी। इसके अलावा कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने कहा कि, जल्द ही बीजेपी के कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होंगे।
बीजेपी तीन हिस्सों में बट गई है
आपको बता दें कि, पूर्व मंत्री और कांग्रेस के विधायक जयवर्धन सिंह रविवार देर रात इंदौर पहुंचे। जहां उन्होंने मीडिया से चर्चा करते हुए राज्य की शिवराज सरकार और भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा हैं। वहीं जब पत्रकारों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया के बीजेपी में जाने को लेकर सवाल किया तो इसका जबाव देते हुए कांग्रेस विधायक ने कहा कि, बीजेपी तीन हिस्सों में बट गई है। एक शिवराज बीजेपी, दूसरी महाराज बीजेपी और तीसरी नाराज बीजेपी।बीजेपी के कई नेता कांग्रेस में आने के लिए तैयार
वहीं जयवर्धन सिंह ने आगे कहा कि, दीपक जोशी के बाद भारतीय जनता पार्टी के कई बड़े नेता कांग्रेस में शामिल होंगे। महाकाल लोक में मूर्ति के खंडित होने को लेकर कांग्रेस विधायक ने कहा कि, इसमें बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार हुआ है। वहीं उन्होंने आगे ओडिशा रेल हादसे में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि भी दी। आपको बता दें कि, कमलनाथ ने इंदौर- उज्जैन का प्रभार जयवर्धन सिंह को दिया है। कांग्रेस विधायक इंदौर उज्जैन की हर विधानसभा में जाकर स्थानीय नेताओं से चर्चा कर प्रत्याशी के नाम की पैनल बनाकर पार्टी को सौंपेंगे। इसी सिलसिले में जयवर्धन रविवार को उज्जैन दौरे पर थे।Read More: राहुल गांधी का पीएम पर हमला, बोल- पीएम मोदी देश को ले जा रहे पीछे
Comments (0)