एमपी में अब लाड़ली बहना सेना का गठन किया जायेगा। इसका ऐलान सीएम शिवराज सिंह ने झाबुआ जिले गोपालपुरा में आयोजित झाबुआ में लाड़ली बहना योजना अंतर्गत महिला सम्मेलन में की है। वहीं सीएम शिवराज सिंह ने आगे अपने संबोधन में कहा कि, उनकी इच्छा है बहनों की आमदानी महिने में 10 हजार हो इसके लिये हम प्रयास करेगें और इसमें बहनों को भी सरकार का साथ देना पडेगा।
बहनों को भी सरकार का साथ देना पडेगा
सम्मेलन को संबोधित करते हुए प्रदेश के मुखिया ने कहा कि, मेरी मंशा है कि, हर बहन सक्षम बने, उसे किसी के आगे हाथ नही फैलाना पडे, वह आत्मनिर्भर बने इसलिये ये योजना बनाई। पहले मैने लाडली बेटी योजना बनाई, अब लाडली बहना योजना बनाकर बहनों का सम्मान भी बढाया, बहनों को सत्ता में अधिकार भी हमने दिया। एक हजार से कुछ नहीं होता, मेरी इच्छा है बहनों की आमदानी महिने में दस हजार हो इसके लिये हम प्रयास करेगें और इसमें बहनों को भी सरकार का साथ देना पडेगा।कांग्रेस के बहकावे में नहीं आये
एमपी के सीएम शिवराज सिंह ने बहनों को संबोधित करते हुए कहा कि, भारतीय जनता पार्टी ही विकास करेगी, कांग्रेस के बहकावे में नहीं आये। उन्होंने कहा कि, प्रदेश में हर गांव में लाडली बहना सेना का गठन किया जायेगा और उसमें 21 व 11 महिलाओं को सम्मलित किया जायेगा। सीएम ने कहा कि, ये बहनों की सेना गांव में विकास कार्यो की समीक्षा करेगी।जीऊंगा तो बहनों के लिये मरूंगा तो भी बहनों के लिए
इस दौरान सीएम शिवराज सिंह ने बहिनों से अपील करते हुए कहा कि, सभी लोग संकल्प ले और राज्य की बीजेपी सरकार का साथ देगें। इसके लिये संकल्प भी दिलवाया। कमाने वाला खायेगा, लूटने वाला जायेगा, नया जमाना आयेगा,सामाजिक क्रांति लाएंगे, लोगों का भविष्य बदल देगें। सीएम ने एक बार फिर अपनी बात पर जोर देते हुए कहा कि, 10 जून को खातों में पैसा डलेगा और गांव में उत्सव मनायें। जीऊंगा तो बहनों के लिये मरूंगा तो भी बहनों के लिए।Read More: अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर गए परिवहन विभाग के कर्मचारी, ये हैं मांगें
Comments (0)