एमपी में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना हौ। इसे देखते हुए मध्य प्रदेश के पिछड़ा वर्ग को साधने के लिए कांग्रेस का पिछड़ा वर्ग विभाग कमल नाथ संदेश यात्रा निकालने जा रहा हैं। आपको बता दें कि, 15 जून को पीसीसी चीफ कमल नाथ भोपाल से इसे हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। वहीं पहले चरण का समापन 25 जून को दतिया में जनसभा के साथ होगा।
कांग्रेस निकालेगी कमल नाथ संदेश यात्रा
इसको लेकर मध्य प्रदेश कांग्रेस के पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर यादव ने बताया कि, कमल नाथ संदेश यात्रा का पहला चरण 12 दिनों का होगा। इस दौरान भोपाल, रायसेन, विदिशा, अशोकनगर, गुना, शिवपुरी, छतरपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी होते हुए यात्रा 25 जून को दतिया पहुंचेगी, जहां जनसभा के साथ प्रथम चरण का समापन होगा। इस दौरान 10 जिलों के 25 विधानसभा क्षेत्रों में आमसभाएं कर तत्कालीन कमल नाथ सरकार द्वारा पिछड़ा वर्ग को दिए 27 प्रतिशत आरक्षण के निर्णय और राज्य की शिवराज सरकार द्वारा उसका क्रियान्वयन न कर पाने का मुद्दा उठाया जाएगा।
कांग्रेस गिनायेगी ये योजनाएं
पिछड़ा वर्ग विभाग के कार्यकारी अध्यक्ष दामोदर यादव ने बताया कि, इस दौरान कांग्रेस की सरकार बनने पर किसानों की कर्ज माफी, नारी सम्मान योजना, पांच सौ रुपये में रसोई गैस सिलेंडर, पुरानी पेंशन बहाली,100 यूनिट माफ और 200 यूनिट पर बिजली बिल हाफ करने संबंधी वचन का प्रचार-प्रसार किया जाएगा।
Read More: कांग्रेस के सीएम फेस को लेकर शिवराज सिंह ने ली चुटकी, बोले -अभी तो शादी विवाह कुछ हुआ नहीं है और लोग शेरवानी सिलवाकर घूम रहे हैं
Comments (0)