LPG गैस के दाम में एक बार फिर इजाफा किया गया। केंद्र सरकार द्वारा LPG गैस पर 50 रु. की बढ़ोतरी की गई है। कहीं ना कहीं अब एक बार फिर महंगाई की मार जनता को झेलना पड़ेगी। डीजल और पेट्रोल के दामों ने जनता की जेब वैसे ही काट रखी है और अब एलपीजी गैस पर 50 रु का इजाफा होने से गृहणियों को भी काफी परेशानी होगी।
वोट किसी और मुद्दे पर मांगते हैं और काम कुछ और करते हैं
फिलहाल पूरे देश में एक तरफ एलपीजी गैस 50रु बढ़ने को लेकर चर्चा है। वहीं छत्तीसगढ़ में इस मुद्दे को लेकर सियासत साफ तौर पर देखने को मिली। एक तरफ प्रदेश के मुखिया ने। केंद्र सरकार द्वारा किए गए एलपीजी गैस में 50रु की बढ़ोतरी को लेकर कहा कि, यह जनता को समझना होगा कि, यह वोट किसी और मुद्दे पर मांगते हैं और काम कुछ और करते हैं। केंद्र में बैठी सरकार को राज चलाना नहीं आता। इस मुद्दे पर भाजपा का बयान भी सामने आया।
ये भी पढ़े- तिग्मांशु धूलिया करेंगे दबंग-4 का निर्देशन , स्क्रिप्ट पर काम शरू जल्द शुरू होगी शूटिंग
सरकार केवल पेट्रोल डीजल से केंद्र पर आरोप लगाने का काम करती है
पूर्व मंत्री एवं विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, पेट्रोल डीजल और एलपीजी गैस पर केंद्र सरकार टैक्स कम करती है। लेकिन राज्य केवल टैक्स कमाने का काम करती है। बृजमोहन अग्रवाल ने उल्टा राज्य पर तंज कसते हुए कहा कि, छत्तीसगढ़ सरकार को जहां 2800 करोड़ पहले टैक्स मिलता था। वही अब 7 हजार करोड़ मिल रहा है। यह सरकार केवल पेट्रोल डीजल से केंद्र पर आरोप लगाने का काम करती है। लेकिन अपनी तरफ से राज्य की जनता को कोई सुविधा नहीं देती।
Comments (0)