CG News : राजधानी में सट्टा संचालकों पर रायपुर पुलिस ने की कार्रवाई, जहां पुलिस ने रेड मारकर ऑनलाइन सट्टा के सिंडीकेट के मुख्य सरगना को गिरफ्तार किया है साथ ही ,14 मोबाइल 2 लैपटॉप और 2 लाख 80 हज़ार का जप्त किया गया हैं यह सभी आरोपी महाराष्ट्र, हैदराबाद, छत्तीसगढ़ में करते थे सट्टा का संचालन,लक्की बुक डॉट कॉम और जेम्स 777 नाम के एप से किया जा रहा था संचालन,ऑडियो मिक्सर मशीन को भी पुलिस ने किया गया जप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की पंडरी थाना क्षेत्रांतर्गत मोवा स्थित अशोका आयकन सोसायटी में में युवक अपने साथियों के साथ मिलकर ऑनलाइन सट्टा का संचालन कर रहा है आई.डी. बनाकर, आई.डी बांटकर ऑनलाइन सट्टा का सिंडिकेट संचालन कर रहा है।
ऑनलाइन सट्टा का सिंडीकेट संचालित करना स्वीकार किया।
जिस पर पुलिस अशोका आयकन सोसायटी स्थित फ्लैट में जाकर रेड कार्रवाई की. रेड कार्रवाई के दौरान मकान में 2 व्यक्ति उपस्थित मिलें, जिनके पास रखे लैपटॉप को चेक किया गया, जिसमें आरोपी जेम्स-777, लकीबुक91 डॉटकॉम और अन्य ऑनलाइन सट्टा एप में आई.डी बनाकर ऑनलाइन सट्टा संचालित कर रहे थे पूछताछ पर दोनों ने अपने साथी सहित अन्य के साथ मिलकर विभिन्न राज्यों में ऑनलाइन सट्टा का सिंडीकेट संचालित करना स्वीकार किया। जिस पर पुलिस ने घटना में शामिल आरोपी की भी पतासाजी कर पकड़ातीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 14 नग मोबाइल, 2 लैपटॉप, मैकबुक, 1 साउंड मिक्सर डिवाइस, 2 लाख 80 हजार नगदी जुमला कीमती लगभग 8 लाख रूपये और 20 करोड़ से अधिक ट्रांज़ैक्शन डिटेल का रिकॉर्ड जब्त किया. आरोपियों के खिलाफ पंडरी थाना में धारा 4(क) जुआ एक्ट, छ.ग जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 06, 07 और 66डी आईटी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को जेल भेज दिया गया।वहीं आरोपियों से सट्टा सिंडीकेट के व्यवसाय में संलिप्त अन्य आरोपियों के संबंध में विस्तृत पूछताछ की जा रही है, पूछताछ में जिनके भी नाम सामने आयेंगे उन पर भी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।Read More: 'प्रतिभा' को लगेंगे 'पंख', CG में 10 जून को 10वीं-12वीं के टॉपर्स करेंगे हेलीकॉप्टर की सैर...
Comments (0)