बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार की सुपरहिट फ्रेंचाइजी ‘ओह माय गॉड’ (OMG) एक बार फिर सुर्खियों में है। इस बार चर्चा की वजह फिल्म ‘OMG 3’ में एक बड़ी और खास एंट्री है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रानी मुखर्जी ‘OMG 3’ का हिस्सा बनने जा रही हैं। खास बात यह है कि इस फिल्म के जरिए अक्षय कुमार और रानी मुखर्जी पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगे।
फिल्म की शूटिंग 2026 के मध्य शुरू होगी
डायरेक्टर अमित राय के निर्देशन में बन रही यह फिल्म फिलहाल प्री-प्रोडक्शन स्टेज में है। सूत्रों के अनुसार, फिल्म की शूटिंग 2026 के मध्य शुरू होने की संभावना है। मेकर्स इस बार फिल्म को सिर्फ एक सीक्वल नहीं, बल्कि एक बड़े और प्रभावशाली सिनेमैटिक अनुभव के रूप में पेश करने की तैयारी में हैं।
रानी फिल्म को देगी मजबूती
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की मौजूदगी फिल्म की कहानी को और ज्यादा गहराई, मजबूती और भावनात्मक प्रभाव देगी। रानी का किरदार कहानी में अहम भूमिका निभाएगा और दर्शकों को एक मजबूत संदेश देने में मदद करेगा।
OMG 3 सामाजिक मुद्दे पर होगी !
आपको बता दें कि, अब तक ‘ओह माय गॉड’ फ्रेंचाइजी ने समाज से जुड़े संवेदनशील और अहम मुद्दों को बेबाकी से उठाया है। पहले पार्ट में आस्था और अंधविश्वास पर सवाल खड़े किए गए थे, जबकि दूसरे पार्ट में स्कूलों में सेक्स एजुकेशन जैसे जरूरी विषय को सामने लाया गया। माना जा रहा है कि ‘OMG 3’ इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए एक और बड़े सामाजिक मुद्दे को केंद्र में रखेगी।
OMG 3 दमदार और प्रभावशाली होगी
आपको बता दें कि, अक्षय कुमार पहले ही संकेत दे चुके हैं कि इस बार फिल्म हर लिहाज से पहले से ज्यादा दमदार और प्रभावशाली होगी। ऐसे में 90 के दशक की टॉप एक्ट्रेस रानी मुखर्जी की एंट्री ने फिल्म को लेकर दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ा दी है।
Comments (0)