फिल्म ‘धुरंधर’ की सफलता के बाद रणवीर सिंह के बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘डॉन 3’ से बाहर होने की खबरें सामने आ रही हैं। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि उन्होंने खुद फिल्म छोड़ने का फैसला किया, जबकि कुछ में कहा जा रहा है कि मेकर्स ने उन्हें प्रोजेक्ट से बाहर कर दिया है। हालांकि अब तक इस पर किसी तरह की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।
'डॉन 3' में होगी नए अभिनेता की एंट्री!
अभिनेता रणवीर सिंह के फिल्म 'डॉन 3' से बाहर होने के बाद मेकर्स लीड रोल के लिए नए चेहरे की तलाश में जुट गए हैं। इसी बीच खबर है कि ऋतिक रोशन को ‘डॉन 3’ के लिए अप्रोच किया गया है। फिल्मफेयर की रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों का कहना है कि ऋतिक रोशन इस आइकॉनिक फ्रैंचाइजी में डॉन के किरदार के लिए एक मजबूत दावेदार बनकर उभरे हैं।
‘डॉन 3’होगी ऋतिक रोशन की एंट्री
ऋतिक रोशन का नाम सामने आने की एक वजह यह भी है कि वह पहले ‘डॉन 2’ में कैमियो कर चुके हैं। हालांकि फरहान अख्तर और उनकी टीम नए प्लॉट में इस एंगल को शामिल करेगी या नहीं, इस पर अभी स्थिति साफ नहीं है। रिपोर्ट के अनुसार, रणवीर के बाहर होने के बाद मेकर्स ‘वॉर 2’ एक्टर को इस बड़े फ्रैंचाइजी का नया चेहरा बनाने की संभावनाओं पर विचार कर रहे हैं। फिलहाल फिल्म को लेकर बातचीत शुरुआती दौर में है।
डॉन में अमिताभ और शाहरुख ने निभाया किरदार
मेकर्स इस बात को लेकर भी सतर्क हैं कि ‘डॉन 3’ का लीड एक ऐसा अभिनेता हो जो न सिर्फ वेल-एस्टेब्लिश्ड हो, बल्कि मजबूत पोर्टफोलियो के साथ इस किरदार के साथ न्याय कर सके। इससे पहले अमिताभ बच्चन ने 1978 में रिलीज हुई ‘डॉन’ में और शाहरुख खान ने 2006 और 2011 में आई ‘डॉन’ और ‘डॉन 2’ में इस किरदार को निभाकर इसे यादगार बनाया था।
क्यों बाहर हुए रणवीर सिंह ?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, रणवीर सिंह अब जय मेहता की फिल्म ‘प्रलय’ पर काम शुरू करने वाले हैं, जिस वजह से वह ‘डॉन 3’ से बाहर हो गए हैं। हालांकि न तो मेकर्स और न ही रणवीर की ओर से इस पर कोई आधिकारिक बयान आया है। ऐसे में अब सबकी नजरें इस बात पर टिकी हैं कि क्या ऋतिक रोशन ‘डॉन’ बनेंगे या फिर मेकर्स फ्रैंचाइजी की विरासत को आगे बढ़ाने के लिए किसी नए चेहरे पर दांव लगाएंगे।
Comments (0)